परिचालन से प्राप्त राजस्व 1.3% बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 62,613 करोड़ रुपये था. टीसीएस ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के इंटेरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है. अंतरिम लाभांश का भुगतान 4 अगस्त, 2025 को किया जाएगा और रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई तय की गई है. टीसीएस ने स्थिर मुद्रा के संदर्भ में राजस्व में 3.1% की वार्षिक गिरावट दर्ज की.
Tata Consultancy Services Ltd के शेयर प्राइस गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 3,395.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 12.23 लाख करोड़ रुपए है. इस तिमाही परिणाम के बाद शुक्रवार को को टीसीएस के शेयर बढ़त लेकर खुल सकते हैं.
मैनेजमेंट कॉमेंट्री
सीईओ के. कृतिवासन ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी और जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण मांग में कमी आई है. हालांकि सकारात्मक पक्ष यह है कि सभी नई सर्विस में अच्छी ग्रोथ हुई है. कृतिवासन ने कहा, “इस तिमाही में हमने कई बेहतरीन डील की हैं. हम अपने क्लाइंट के साथ लगातार जुड़े हुए हैं ताकि लागत अनुकूलन और एआई-बेस्ड कमर्शियल बदलाव के माध्यम से उनके व्यवसाय को प्रभावित करने वाली चुनौतियों से निपटने में उनकी मदद कर सकें.
कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई अपनी सूचना में कहा कि इस तिमाही में ऑर्डर बुक और परिचालन लचीलापन भी मज़बूत रहा. पहली तिमाही का कुल अनुबंध मूल्य (टीसीवी) 9.4 अरब डॉलर रहा.
टीसीएस के वितीय नतीजों की अन्य मुख्य बातें
परिचालन मार्जिन 24.5% रहा जो तिमाही दर तिमाही 30 आधार अंकों का विस्तार था.
कंपनी का शुद्ध मार्जिन 20.1% रहा.
परिचालन से प्राप्त नेट कैश 12,804 करोड़ रुपये रही जो शुद्ध अर्निंग का 100.3% थी.
पिछले बारह महीनों (एलटीएम) में आईटी सेवाओं में नौकरी छोड़ने की दर 13.8% रही.
Source: Economic Times