TCS का वैल्यूएशन 27,334 करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 24,358 करोड़ घटा, सेंसेक्स की इन 4 प्रमुख कंपनियों ने भी कराया नुकसान

Market cap of 6 of top-10 most valued firms slumps Rs 94,433 cr; TCS, Reliance biggest laggards: सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच देश की टॉप 10 में से 6 कंपनियों को तगड़ा झटका लगा. इन कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 94,433 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जबकि कुछ कंपनियों ने इस गिरावट के बीच खुद को संभाले रखा. बीएसई सेंसेक्स भी इस दौरान 742.74 अंक यानी 0.90% फिसल गया, जिससे निवेशकों का भरोसा थोड़ा कमजोर पड़ा.

किसने कराया नुकसान

आंकड़ों के मुताबिक, TCS का मार्केट कैप 27,334 करोड़ रुपये घटकर 11.54 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो कि हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज को 24,358 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और इसका वैल्यूएशन 19.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC बैंक को 20,051 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल को 11,888 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर को 7,330 करोड़ रुपये और इन्फोसिस को 3,468 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा. इन सभी कंपनियों की वैल्यू में गिरावट का असर पूरे सेंसेक्स पर भी नजर आया.

Also read : Warren Buffett: बफेट ने 30 की उम्र से पहले क्या सीखा? भारत के युवाओं के लिए 5 गोल्डन रूल्स

किसने कराया फायदा

हालांकि इस गिरावट के उलट, ICICI बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस और LIC जैसी कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. SBI का मार्केट वैल्यूएशन 13,208 करोड़ रुपये बढ़कर 7.34 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि ICICI बैंक ने 3,095 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की. बजाज फाइनेंस 5,282 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 5.85 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई और LIC का वैल्यूएशन 506 करोड़ रुपये बढ़कर 5.83 लाख करोड़ रुपये हो गया.

Also read : पहलगाम, सीजफायर, अहमदाबाद विमान हादसे से लेकर बिहार वोटर लिस्ट तक, संसद में सरकार को घेरने को तैयार विपक्षी INDIA ब्लॉक

कुल मिलाकर, देश की सबसे बड़ी कंपनियों की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर बनी रही, इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा. निवेशकों की नजर इस हफ्ते बाजार की चाल और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर टिकी है.

Source: Financial Express