टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने अपने भारतीय बिजनेस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां से आय 31,137 करोड़ रुपये रही और EBITDA 7,486 करोड़ रुपये था, जिसका मार्जिन 24% रहा.
प्रति टन EBITDA में भी ग्रोथ
जून तिमाही में कंपनी का प्रति टन EBITDA तिमाही आधार पर 2,510 रुपये बढ़कर 15,760 रुपये प्रति टन हो गया. इस तिमाही में कच्चे स्टील का प्रोडक्शन 5.24 मिलियन टन और डिलीवरी 4.75 मिलियन टन रही. जमशेदपुर और नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में रखरखाव के कारण उत्पादन और डिलीवरी प्रभावित हुई, लेकिन आने वाली तिमाहियों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.
यूके और नीदरलैंड्स बिजनेस का कैसा प्रदर्शन रहा?
- UK : आय 536 मिलियन पाउंड रही, जबकि EBITDA घाटा 41 मिलियन पाउंड रहा, जो पिछली तिमाही के 80 मिलियन पाउंड के घाटे से कम है. मांग कम होने के कारण डिलीवरी 0.60 मिलियन टन रही.
- नीदरलैंड्स: आय 1,519 मिलियन यूरो रही और EBITDA 64 मिलियन यूरो रहा, जो पिछली तिमाही के 14 मिलियन यूरो से अधिक है. लिक्विड स्टील प्रोडक्शन 1.70 मिलियन टन और डिलीवरी 1.50 मिलियन टन रही.
कितना रहा कैपेक्स ?
कंपनी ने इस तिमाही में 3,829 करोड़ रुपये कैपेक्स किए जाने की जानकारी दी है. कलिंगनगर में 5 MTPA ब्लास्ट फर्नेस अच्छी तरह से काम कर रही है. 2.2 MTPA CRM कॉम्प्लेक्स में दो कंटीन्यूअस गैल्वनाइजिंग लाइनों में से एक शुरू हो चुकी है. लुधियाना में EAF का निर्माण चल रहा है. यूके में 14 जुलाई को पोर्ट टैलबोट में सबसे बड़े कम-कार्बन स्टीलमेकिंग सुविधा के लिए ग्राउंडब्रेकिंग समारोह हुआ. जून तिमाही तक Tata Steel पर नेट कर्ज 84,835 करोड़ रुपये है.
मैनेजमेंट ने क्या कहा?
टाटा स्टील के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर टी. वी. नरेंद्रन ने कहा, “ग्लोबल अस्थिरता और अनिश्चितता के बावजूद टाटा स्टील ने सभी क्षेत्रों में मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी दिखाई है. हमारी Q1 में तिमाही और सालाना आधार पर बेहतर प्रदर्शन का कारण स्टील की कीमतों में बढ़त और लागत में कटौती है. हम Aashiyana और DigECA जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल बाजार में भी विस्तार कर रहे हैं, जिनका सालाना ग्रॉस ट्रेड वैल्यू 52% बढ़कर 5,400 करोड़ रुपये हो गया है. हमारी माइनिंग एक्टिविटी कच्चे माल की सुरक्षित सप्लाई सुनिश्चित करती हैं.”
Tata Steel : शेयर प्रदर्शन
नतीजे जारी होने से ठीक पहले बुधवार के सेशन में यह स्टॉक एक चौथाई फीसदी की गिरावट के बाद 161.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने में यह शेयर 23% तक बढ़ा है. Tata Steel का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 170.18 रुपये और निचला स्तर 122.62 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC