Tata Sons में हुआ बड़े बदलाव का एलान

टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी Tata Sons के शेयरहोल्डर्स ने गुरुवार को 107वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में नोएल टाटा और तीन अन्य डायरेक्टर्स की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. वोटिंग में शेयरहोल्डर्स ने भारी बहुमत से इनके पक्ष में फैसला सुनाया. नोएल टाटा जो पिछले साल अक्टूबर में Tata Trusts के चेयरपर्सन बने थे, उनको ट्रस्ट्स ने टाटा संस बोर्ड के लिए नॉमिनेट किया था और पिछले साल ही एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया था.

इसके अलावा वेनु श्रीनिवासन और सौरभ अग्रवाल की फिर से नियुक्ति भी स्वीकृत की गई है. अनीता मरंगोली जॉर्ज, जो इमर्जिंग-मार्केट्स ग्रोथ फंड Prosperete की को-फाउंडर और CEO हैं, उन्हें नए डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है.
AGM में इन फैसलों पर मुहर लगी

नोएल टाटा की डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की आधिकारिक मंजूरी
वेनु श्रीनिवासन और सौरभ अग्रवाल की फिर से नियुक्ति
अनीता मरंगोली जॉर्ज (Co-founder और CEO, Prosperete – एक इमर्जिंग मार्केट ग्रोथ फंड) को नए डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया
इस फैसले से टाटा संस के बोर्ड में एक बार फिर टाटा परिवार का मजबूत प्रतिनिधित्व हो गया है और नोएल टाटा की भूमिका आने वाले समय में ग्रुप की रणनीति और फैसलों में अहम होगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC