Tata Share Price: क्या सोमवार को टाटा के शेयरों में आएगा तूफान? जानिए क्यों इन्वेस्टर्स को रहना चाहिए अलर्ट

Tata Group Share: सोमवार को बाजार खुलते ही टाटा ग्रुप की दो कंपनी वोल्टास लिमिटेड और टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर इन्वेस्टर्स की नजर पर रहेंगे, क्योंकि बीते शुक्रवार के दिन कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट पेश किया है। इन शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

अगर आपके पास इन दोनों कंपनियों में से कोई एक या फिर दोनों के शेयर मौजूद हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। दोनों कंपनियों का जून क्वार्टर के दौरान परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है, जिसका नेगेटिव इंपैक्ट सोमवार को इन दोनों शेयरों के ऊपर देखे जाने की आशंका है।

टाटा मोटर्स लिमिटेड का गिरा रेवेन्यू

टाटा मोटर्स लिमिटेड ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63 फीसदी से गिरकर 3924 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 10514 करोड़ रुपए था। टाटा मोटर्स के जून क्वार्टर का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 0.3% से गिरकर के 1.04 लाख करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1.07 लाख करोड़ रुपए पर दर्ज हुआ था। ये गिरावट इन्वेस्टर के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकती है। जिस वजह से शेयर के भाव में कमजोरी देखने को मिल सकती है।

वोल्टास ने बताया

टाटा ग्रुप की उपभोक्ता ड्यूरेबल्स कंपनी वोल्टास लिमिटेड को वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 58% घटकर 140.61 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 335 करोड़ था।केवल मुनाफा ही नहीं, कंपनी की आमदनी (रेवेन्यू) भी कमजोर रही। जून तिमाही में वोल्टास का रेवेन्यू 20.22% की गिरावट के साथ 3912.29 करोड़ पर आ गया, जो एक साल पहले 4903.91 करोड़ था।

विश्लेषकों का मानना है कि मांग में कमी, इनपुट लागत में बढ़ोतरी और प्रतिस्पर्धा के दबाव ने कंपनी के प्रदर्शन को प्रभावित किया है। बाजार में सोमवार को वोल्टास के शेयरों में तेज़ प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।

गिरावट के साथ बंद हुए ये शेयर

टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार के दिन 2.50% की गिरावट के साथ 630.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। वोल्टास का शेयर शुक्रवार के दिन 0.33% लुढ़क कर 1304 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। इस रिपोर्ट का प्रभाव सोमवार को बाजार खुलने इन दोनों शेयरों के ऊपर देखा जा सकता है।

Source: Mint