Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स की लग्जरी व्हीकल यूनिट- जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया है। ब्रिटिश ब्रांड की थोक बिक्री (wholesales) में 10.7% की सालाना गिरावट के साथ 87,286 यूनिट्स रही। JLR के मुताबिक, यह प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा।
इसकी वजह पुराने Jaguar मॉडल्स को सिलसिलेवार ढंग से बंद करना और अमेरिका में नए टैरिफ के कारण सप्लाई में अड़चन से जोड़ा गया। रिटेल बिक्री भी कमजोर रही, जो सालाना आधार पर 15.1% गिरकर 94,420 यूनिट्स रही। तिमाही दर तिमाही तुलना में थोक बिक्री में 21.7% और रिटेल वॉल्यूम में 12.8% की गिरावट आई है।
ब्रिटेन सबसे प्रभावित बाजार
JLR के घरेलू बाजार ब्रिटेन में बिक्री पर सबसे अधिक असर पड़ा। वहां थोक वॉल्यूम्स में 25.5% की गिरावट दर्ज की गई। मई 2024 में Jaguar XE, XF और F-TYPE मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था, जो कंपनी की इलेक्ट्रिक ट्रांजिशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।
उत्तरी अमेरिका और यूरोप में क्रमशः 12.2% और 13.6% की गिरावट दर्ज की गई। इसके उलट मिडल ईस्ट-नॉर्थ अफ्रीका (MENA) क्षेत्र में 20.5% की वृद्धि हुई। वहीं, ओवरसीज मार्केट्स में 4.6% और चीन में 1% की मामूली बढ़त देखने को मिली।
प्रीमियम SUV सेगमेंट में बढ़ा फोकस
बिक्री में गिरावट के बावजूद JLR ने हाई-मार्जिन मॉडल्स को प्राथमिकता देना जारी रखा। Range Rover, Range Rover Sport और Defender जैसे प्रीमियम SUV मॉडल्स की हिस्सेदारी Q1 में बढ़कर 77.2% हो गई। यह पिछली तिमाही में 66.3% और एक साल पहले 67.8% थी। यह ब्रांड के प्रीमियम पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की रणनीति को जाहिर करता है।
अमेरिका में टैरिफ का असर
जगुआर लैंड रोवर ने कहा कि अमेरिका में बिक्री में सुस्ती का एक कारण अप्रैल में अस्थायी रूप से शिपमेंट रोकना रहा, जो नए इम्पोर्ट टैरिफ लागू होने के बाद किया गया था। JLR ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम अगस्त में जारी किए जाएंगे।
टाटा मोटर्स के शेयरों का हाल
रिपोर्ट के आने से पहले पिछले 1 महीने के दौरान स्टॉक में 4.08% की गिरावट आई है। वहीं, बीते 1 साल में टाटा मोटर्स का शेयर 31.33% नीचे आया है। इसका 1 साल का लो-लेवल ₹535.75 और हाई ₹1,179.00 है। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप ₹2.54 लाख करोड़ है।
टाटा मोटर्स का बिजनेस क्या है?
टाटा मोटर्स भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी है। यह कार, ट्रक, बस और दूसरी गाड़ियां बनाती है। ये गाड़ियां आम लोगों के लिए भी होती हैं और सामान या सवारी ढोने के लिए भी। कंपनी की एक विदेशी ब्रांड भी है- जगुआर लैंड रोवर, जो महंगी और लग्जरी कारें बनाती है। टाटा मोटर्स अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों और नई टेक्नोलॉजी पर भी जोर दे रही है, ताकि आने वाले वक्त की जरूरतों को पूरा कर सके।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl