Tata Motors Share: कंपनी ने जारी किया Q1 अपडेट- JLR की सेल्स में दिखी गिरावट

टाटा मोटर्स ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) के लिए जगुआर लैंड रोवर (JLR) बिक्री आंकड़े जारी किए हैं. अमेरिकी टैरिफ के कारण कंपनी के वॉल्यूम पर असर दिया है.  कंपनी ने Q1 अपडेट में कहा कि JLR को सालाना आधार पर सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ा है. कंपनी ने कहा कि जून में समाप्त तिमाही में JLR के होलसेल वाहन की बिक्री 10.7 फीसदी घटकर 87,286 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में अधिक थी.

कंपनी की रिटेल बिक्री में भी 15.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, और यह तिमाही में 94,420 यूनिट्स रही. हालांकि, कंपनी के प्रीमियम मॉडल्स रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर का प्रदर्शन मजबूत रहा.  इन मॉडल्स ने कुल थोक बिक्री में 77.2 फीसदी हिस्सेदारी दर्ज की, जो हाई-एंड सेगमेंट में मजबूत डिमांड को दर्शाता है. JLR के इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि कंपनी जहां कुल बिक्री में दबाव झेल रही है, वहीं उसकी प्रीमियम रेंज की मांग अभी भी बनी हुई है.

तिमाही नतीजे

टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंसोलिडेटेड मुनाफे में 51 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो 8,470 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 17,407 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड आय मामूली 0.4 फीसदी बढ़कर 1,19,503 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,19,033 करोड़ थी.

शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को टाटा मोटर्स का शेयर 0.080 फीसदी की गिरावट के साथ 688.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 31.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC