Tata Motors Share: अगर शेयर खरीदा या फिर खरीदने की तैयारी तो जानिए नई रिपोर्ट में टारगेट और क्या होगा आगे!

तीन बड़ी ब्रोकरेज फर्मों—Nomura, Jefferies और Nuvama—ने टाटा मोटर्स पर अपनी राय दी है. तीनों की राय थोड़ी सतर्क है, और वे शेयर में कोई बड़ी तेजी नहीं देख रहे. 9 जून 2025 को कंपनी का शेयर एक फीसदी बढ़कर 717.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ.एक साल में शेयर -26 फीसदी टूटा है.

टाटा मोटर्स पर Nomura की राय-
रेटिंग: Neutral मतलब न खरीदने की सलाह, न बेचने की, अगर आपके शेयर है तो टारगेट प्राइस ₹799 प्रति शेयर किया है. रिपोर्ट बताती हैं कि कंपनी का फोकस है कि कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) दोनों में मार्केट शेयर और मुनाफा बढ़ाया जाए.अगले दो साल में मीडियम और हैवी CV (MHCV) की बिक्री में 5% की सालाना ग्रोथ की उम्मीद है.SCV (छोटे कमर्शियल वाहन) में हिस्सेदारी बढ़ाना बहुत जरूरी है.16 जून को JLR (Jaguar Land Rover) का आउटलुक आना है, जिसे निवेशक एक अहम मोड़ मान रहे हैं
Jefferies की टाटा मोटर्स पर राय-

रेटिंग: Underperform (मतलब बाजार से कमजोर प्रदर्शन की आशंका) है. टारगेट प्राइस: ₹630 प्रति शेयर तय किया है. कंपनी PV और CV दोनों सेगमेंट में मार्जिन और ब्रांड बेहतर करने पर काम कर रही है. पैसेंजर व्हीकल में 7 नए वाहन लॉन्च की योजना है, और FY30 तक 10% EBITDA मार्जिन हासिल करना चाहती है.CV में FY25–30 के बीच 3–5% की ग्रोथ और FY27 तक 3% मार्केट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य है.लेकिन ब्रोकरेज को कई चुनौतियों को लेकर चिंता है जो कंपनी के अलग-अलग बिजनेस पर असर डाल सकती हैं.

Nuvama का टाटा मोटर्स को लेकर कहना है कि रेटिंग: Reduce (मतलब होल्ड करने से बेहतर है कि बेचें) कर दी है. टारगेट प्राइस: ₹670 प्रति शेयर किया है. रिपोर्ट कहती हैं कि FY26 में CV और PV सेगमेंट में सिंगल डिजिट ग्रोथ रहने की संभावना है.FY27 तक CV मार्केट शेयर 40% करने का लक्ष्य (FY25 में 36%) है.PV मार्केट शेयर 16% करने की योजना (FY25 में 13%) है.PV सेगमेंट में 7 नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे, जिनमें Sierra, Avinya रेंज, दो ICE और दो EV शामिल है.
FY27 में ICE सेगमेंट से ₹1000 करोड़ की फ्री कैश फ्लो उम्मीद, जबकि EV सेगमेंट का FCF नकारात्मक रहेगा
कुल मिलाकर-ब्रोकरेज फर्म्स को टाटा मोटर्स की रणनीति और नई लॉन्च से उम्मीद है, लेकिन वे निकट भविष्य में तेजी से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.JLR की गाइडेंस (16 जून) निवेशकों के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकती है.SCV सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़ाना कंपनी के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC