Tata Motors के शेयर पर आई बड़ी खबर- कंपनी को NCLT से मिली मंजूरी

टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी Tata Motors ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई बेंच ने उसकी कॉम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट (Composite Scheme of Arrangement) को मंजूरी दे दी है. यह स्कीम टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और उनके शेयरहोल्डर्स से जुड़ी है. इस स्कीम से टाटा मोटर्स के बिजनेस सेगमेंट का पुनर्गठन होगा, जिससे ऑपरेशन और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनेगा.

कंपनी ने कहा कि कंपनी एक्ट 2013 के सेक्शन 230-232 के तहत सैंक्शन यह स्कीम एनसीएलटी ऑर्डर की सर्टिफाइड प्रति मुंबई स्थित कंपनी रजिस्ट्रार के पास जमा होने के बाद प्रभावी हो जाएगी. यह ऑर्डर टाटा मोटर्स द्वारा 8 अगस्त को जून तिमाही के नतीजों के एलान के बाद आया है. तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 3,924 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से थोड़ा अधिक है, लेकिन एक साल पहले के 5,566 करोड़ रुपये से कम है.

शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को कंपनी का शेयर 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 686.10 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 37.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC