पिछले महीने टाटा स्टील ने TSHP में 180 मिलियन डॉलर (1,562.54 करोड़ रुपये) के इक्विटी शेयर खरीदे थे, जिसमें 179.10 करोड़ शेयर 0.1005 डॉलर प्रति शेयर की दर से लिए गए.
यह निवेश Tata Steel के बोर्ड द्वारा मई 2025 में मंजूर की गई 2.5 अरब डॉलर की पूंजी निवेश योजना का हिस्सा है. यह रकम कारोबारी साल 2025-26 में TSHP में एक या अधिक चरणों में डाली जाएगी. इस सौदे के बाद भी TSHP टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी रहेगी.
फरवरी 2025 में टाटा स्टील ने TSHP से 78.85 मिलियन सामान्य इक्विटी शेयर 1.24 अरब डॉलर (लगभग 10,727 करोड़ रुपये) में खरीदे थे. यह निवेश 25 फरवरी 2025 को किया गया था. इस राशि का उपयोग टाटा स्टील की विदेशी सहायक कंपनियों के बाहरी कर्ज चुकाने और टाटा स्टील यूके लिमिटेड के पुनर्गठन के लिए किया जाएगा.
2006 में सिंगापुर में स्थापित TSHP टाटा स्टील की विदेशी कारोबारी इकाइयों के लिए होल्डिंग कंपनी है. यह कंपनी टाटा स्टील के वैश्विक परिचालन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती है. टाटा स्टील लिमिटेड के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 1.04% की बढ़त के साथ 160.65 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC