Tata Group Stocks: क्यों टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयर टूटे जा रहे है, 8 महीने में डूबे ₹4 लाख करोड़, आगे क्या?

साल 2023 और 2024 में जबरदस्त रिटर्न देने वाले टाटा ग्रुप के शेयर 2025 में सुस्त पड़ गए हैं. इस साल अब तक टाटा ग्रुप की कुल मार्केटकैप 15% से ज्यादा घटकर ₹31.10 लाख करोड़ से फिसलकर ₹26.56 लाख करोड़ पर आ गई है. यानी पिछले दो सालों की शानदार तेजी के बाद अब एक तरह की ठंडक दिख रही है.

किन शेयरों में सबसे बड़ा नुकसान
TCS: अकेले इस दिग्गज आईटी कंपनी का मार्केट वैल्यू ₹3.91 लाख करोड़ घट गया.Trent: करीब ₹57,000 करोड़ का नुकसान हुआ है.
Tata Motors, Indian Hotels और Voltas: हर एक का मार्केटकैप ₹14,000 करोड़ से ज्यादा टूटा है. Tejas Networks: शेयर 50% गिरकर ₹10,000 करोड़ से ज्यादा वैल्यू मिटा चुका है.Tata Elxsi और Tata Technologies

: क्रमशः ₹6,600 करोड़ और ₹8,400 करोड़ का नुकसान.
कहां मिला सहारा-Titan Company और Tata Steel: दोनों ने करीब ₹27,000 करोड़ जोड़े.Tata Consumer Products: मार्केट वैल्यू ₹17,000 करोड़ से ज्यादा बढ़ी.Rallis India और Benares Hotels: डबल-डिजिट रिटर्न देकर निवेशकों को कुछ राहत दी.
गिरावट की वजह क्याआईटी सेक्टर: TCS और Tejas Networks पर ग्लोबल मंदी, क्लाइंट स्पेंडिंग में कटौती और छंटनी का असर. ऑटो सेक्टर: Tata Motors पर अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी और लग्ज़री कारों की कमज़ोर डिमांड भारी पड़ी.कंज्यूमर कंपनियां: Trent, Voltas और Tata Elxsi में ग्रोथ स्लोडाउन.साइक्लिकल बिज़नेस: Tata Chemicals जैसी कंपनियों पर कमोडिटी प्राइस वॉलेटिलिटी का दबाव.

इंवेस्टर सेंटिमेंट: विदेशी फंड आउटफ्लो, महंगाई और ऊंचे ब्याज दरों ने भरोसा कमजोर किया.
2023-24 में मिला था जबरदस्त फायदा
Trent: 300% से ज्यादा चढ़ा.
Tata Investment Corp और Benares Hotels: 240%+ उछाल.
Indian Hotels: 150% चढ़ा.
Tata Motors और Voltas: करीब 80% रिटर्न दिए.
Titan, TCS और Tata Steel: लगभग 45% तक ऊपर.
आगे निवेशकों के लिए क्या संकेत-विशेषज्ञों की राय-यह गिरावट स्ट्रक्चरल वीकनेस नहीं बल्कि कंसॉलिडेशन है. – SAMCO Securities के Divyam Mour का कहना है कि EV, Renewables, Semiconductors और Digital Platforms जैसे लंबे समय के ग्रोथ ड्राइवर्स अभी भी बरकरार हैं. Tata Capital IPO: सितंबर से पहले आने वाला यह इश्यू ग्रुप पर ध्यान खींचेगा, लेकिन एनालिस्ट चेतावनी दे रहे हैं कि “हर कंपनी को उसकी मेरिट पर ही आंकना होगा.
निवेशकों के लिए सीख-अगर आपने टाटा ग्रुप के शेयर खरीद रखे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. 2025 की गिरावट को प्रॉफिट बुकिंग और कंसॉलिडेशन की तरह देखना चाहिए. लंबे समय के लिए ये स्टॉक्स अब भी दमदार कहे जा रहे हैं. हां, शॉर्ट-टर्म में वॉलेटिलिटी से बचने के लिए स्टॉपलॉस और सेक्टर डाइवर्सिफिकेशन पर ध्यान दें.

Source: CNBC