Tata Elxsi Q1 Results: कंपनी का प्रॉफिट ₹144.36 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 3.7% की गिरावट

Tata Elxsi Q1 Results 2025: टाटा ग्रुप की डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी टाटा एलेक्सी(Tata Elxsi) के आज फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21.5 प्रतिशत कम होकर 144.36 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 184.07 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। यह गिरावट आर्थिक अनिश्चितता, रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक्सपेंडिचर और इंडस्ट्री स्पेसफिक मुद्दों के फैसलों की वजह से आई है।

ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी गिरा

वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू 3.7 प्रतिशत घटकर 892.2 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 926.45 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में क्रमशः 16.2 प्रतिशत और 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कंपनी ने कही ये बात

टाटा एलेक्सी के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज राघवन ने कहा, ‘यह तिमाही प्रमुख बाजारों में चुनौतीपूर्ण रही, जहां व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं, उद्योग और ग्राहक-विशिष्ट मुद्दों ने विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास खर्च और निर्णय लेने के चक्रों को प्रभावित किया।’

टाटा एलेक्सी शेयर प्रदर्शन

बता दें कि गुरुवार को टाटा एलेक्सी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.26% की गिरावट के साथ 6,136 के लेवल पर बंद हुए। पिछले एक महीने के दौरान इसके शेयरों में 8.5 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 2 फीसदी से अधिक का मुनाफा हुआ है। वहीं, साल 2025 में अब तक इसके शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है। अगर एक साल की बात करें, तो इस अवधि में 13 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

एजेंसी इनपुट के साथ

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Source: Mint