क्या करती है TATA Consumer Products: कंपनी की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक- टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टाटा ग्रुप की कंपनी है. ये खाने-पीने के प्रोडक्ट बनाती है. टाटा टी, टेटली, टाटा साल्ट और टाटा सम्पन्न जैसे प्रमुख ब्रांड कंपनी के प्रोडक्ट का हिस्सा है.
आमदनी अनुमान से कम-
Tata Consumer की कंसोलिडेटेड आमदनी रही ₹4,779 करोड़, जो कि ब्रोकरेज के अनुमान ₹4,850 करोड़ से थोड़ी कम है.पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा ₹290 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹334 करोड़ हो गया है. वहीं, आमदनी ₹4,352 करोड़ से बढ़कर ₹4,779 करोड़ हुई है.
EBITDA में गिरावट
EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन से पहले की कमाई) इस बार घटकर ₹608 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये ₹668 करोड़ था. EBITDA मार्जिन इस बार घटकर 12.7% रहा, जो पिछले साल 15.3% था.
Tata Consumer का मुनाफा तो बढ़ा है, लेकिन लागत बढ़ने या ऑपरेशनल लेवल पर दबाव की वजह से मार्जिन पर असर पड़ा है. कमाई उम्मीद से कम रही, लेकिन कंपनी की टॉपलाइन और बॉटमलाइन दोनों में YoY आधार पर बढ़ोतरी ज़रूर हुई है.
Source: CNBC