आज बाजार खुलने के बाद शेयर ने दिन का कारोबार 1,700.30 रुपये पर खुलने के बाद 10:14 बजे 1,789.90 रुपये का उच्च स्तर छू लिया. आज का उच्चतम स्तर 1,813.10 रुपये रहा, जबकि न्यूनतम 1,700.30 रुपये रहा.
कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) अब 51,010 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले 52 हफ्तों में शेयर का उच्चतम स्तर 2,175.00 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,291.00 रुपये रहा है. P/E अनुपात 31.41 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 1.40% दर्ज की गई है.
तेजी की वजहें
Q1 के बेहतर नतीजों के बाद बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है. कंपनी की मजबूत कमाई, बेहतर मार्जिन और पॉजिटिव आउटलुक ने निवेशकों को आकर्षित किया है.
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Tata Communications Ltd) के नतीजों की बात करें तो कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 42.9 फीसदी की गिरावट के साथ 190 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 333 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की कमाई में 6.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 5690 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 5592 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी.
Source: CNBC