कैसे रहे तिमाही नतीजे
बाजार को भेजी गई जानकारी के अनुसार कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 68% बढ़कर 252 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 150 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की आय में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जो 1.8% घटकर 3,719 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 3,789 करोड़ रुपये पर थी.
एबिटडा में 13% की वृद्धि हुई है, जो 574 करोड़ रुपये से बढ़कर 649 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का मार्जिन भी बेहतर होकर 17.4% पहुंच गया, जो एक साल पहले 15.1% था.
कंपनी के कुल खर्चे 3621 करोड़ रुपये से घटकर 3497 करोड़ रुपये रहे हैं. वहीं टैक्स खर्च 94 करोड़ रुपये से घटकर 44 करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक आधा फीसदी की गिरावट के साथ 942 रहा है. स्टॉक में दोपहर के बाद तेज उछाल दर्ज हुआ. साल भर पहले स्टॉक 1050 के स्तर से ऊपर था. साल का उच्चतम स्तर 1244.7 का है जो पिछले साल अक्टूबर में दर्ज हुआ. वहीं साल का न्यूनतम स्तर 756 का है जो मार्च की शुरुआत में देखने को मिला.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC