Tata Capital Mega IPO Update: टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 18 से 20 अरब डॉलर (1.5-1.7 लाख करोड़ रुपये) की हाई वैल्यूएशन की संभावना जता रही है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, टाटा कैपिटल इस सप्ताह के आखिर तक अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है। इससे पहले, कंपनी ने 11 अरब डॉलर वैल्यूएशन का टार्गेट रखा था। कंपनी हाल ही में लॉन्च हुए HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की शानदार सफलता के बाद वैल्यूएशन बढ़ाने पर विचार कर रही है।
सितंबर में IPO लॉन्च होने की उम्मीद
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कैपिटल इस सार्वजिक पेशकश के माध्यम से लगभग 18,400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह आईपीओ इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, टाटा कैपिटल या उसकी पैरेंट कंपनी टाटा सन्स की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
चौथा सबसे बड़ा शैडो बैंक बनने की राह में कंपनी
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगर लगभग 20 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल कर लेती है, तो यह देश का चौथा सबसे बड़ा शैडो बैंक बन जाएगा। मौजूदा समय में बजाज फाइनेंस लिमिटेड 69 अरब डॉलर के मार्केट वैल्यूएशन के साथ टॉप पर बना हुआ है। इसके बाद, बजाज फिसर्व की वैल्यू 38 अरब डॉलर, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की वैल्यूएशन 23 अरब डॉलर है। मालूम हो कि इसी महीने की शुरुआत में HDFC Bank की सहयोगी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 7.7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ लिस्ट हुआ था।
पिछले महीने SEBI से मिली थी मंजूरी
बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में टाटा कैपिटल ने गुपचुप तरीके से IPO के दस्तावेज दाखिल किए थे। वहीं, पिछले महीने मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) से इसे मंजूरी मिली थी। आगे की प्रक्रिया में कंपनी को अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करना होगा और लोगों की राय लेने के बाद फाइनल प्रॉस्पेक्टस दाखिल करना होगा।
Source: Mint