Swiggy Share Price: स्विगी के शेयर में उछाल, 15 एनालिस्ट ने दी खरीदने की सलाह

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर स्विगी (Swiggy) लिमिटेड के शेयरों में 22 जुलाई को 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले चार कारोबारी सत्रों में से तीन में हुई बढ़त को और बढ़ाता है. स्विगी पर कवरेज देने वाले 19 एनालिस्ट में से 15 ने इस शेयर को ‘खरीदने’ की रेटिंग दी है. पिछले 5 दिनों में स्विगी का शेयर 3.05 फीसदी और 1 महीने में 3.05 फीसदी बढ़ा है. वहीं 6 महीने में स्विगी का स्टॉक 5.38 फीसदी गिरा है.

Swiggy Stock Price
फिलहाल, स्विगी के शेयर 7 फीसदी बढ़कर 426.30 रुपये पर हैं. यह शेयर अब अपने आईपीओ वैल्यू 390 रुपये से 9 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. हालांकि, अभी भी लिस्टिंग के बाद के अपने उच्चतम स्तर 617 रुपये से 31 फीसदी नीचे है.

31 जुलाई को आएंगे स्विगी के तिमाही नतीजे
स्विगी की 31 जुलाई, 2025 को अपने अप्रैल-जून तिमाही के परिणामों (Swiggy Results) की रिपोर्ट करने की योजना है. विश्लेषक और निवेशक कंपनी के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखेंगे, विशेष रूप से क्विक कॉमर्स वर्टिकल पर मैनेजमेंट की टिप्पणी पर, जहां ब्लिंकिट ने उच्च मानक स्थापित किए हैं.

क्यों बढ़ा स्विगी शेयर प्राइस?
यह तेजी सोमवार को जारी हुए इटरनल (Eternal) लिमिटेड के अप्रैल-जून तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है. इटरनल, स्विगी की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनियों, जोमैटो (Zomato) और ब्लिंकिट (Blinkit), दोनों की मूल कंपनी है. मंगलवार के सेशन में जोमैटो के शेयरों (Zomato Share Price) में भी 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. शेयर अब अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ब्लिंकिट का राजस्व जोमैटो से भी ज्यादा
तिमाही के लिए ब्लिंकिट का राजस्व बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये हो गया. इसने पहली बार जोमैटो के 2,261 करोड़ रुपये के फूड डिलीवरी राजस्व को पीछे छोड़ दिया. यह प्रगति महत्वपूर्ण है क्योंकि अब क्विक कॉमर्स वर्टिकल, इटरनल की कुल आय में उसके मुख्य फूड डिलीवरी व्यवसाय से ज्यादा योगदान देता है.
इटरनल का समेकित राजस्व साल- दर- साल 70 फीसदी बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया, जो कोटक सिक्योरिटीज के 6,682 करोड़ रुपये के अनुमान से 58 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, शुद्ध लाभ एक साल पहले के 253 करोड़ से 90 फीसदी गिरकर 25 करोड़ रुपये रह गया, जो मार्जिन पर लगातार दबाव का संकेत देता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC