Suzlon Energy: बाजार खुलते ही प्रमोटर बेचने जा रहे हैं सुजलॉन के 20 करोड़ शेयर

शेयर बाजार में Suzlon Energy को लेकर बड़ी हलचल है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को कंपनी में करीब 1300 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है, जिसमें प्रमोटर ग्रुप लगभग 20 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है.इस डील की खास बात यह है कि यह मौजूदा बाजार भाव से करीब 2% डिस्काउंट पर हो सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से इस संभावित डील पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.

कैसा रहा Suzlon का स्टॉक परफॉर्मेंस
शुक्रवार को शेयर हल्की गिरावट के साथ ₹66.74 पर बंद हुआ.एक साल पहले यह स्टॉक ₹50 से नीचे था.इस साल अब तक का उच्चतम स्तर ₹86 और न्यूनतम स्तर ₹46 रहा है.अप्रैल 2025 में यह अपने साल के निचले स्तर पर पहुंचा था.

क्यों है ये डील खास?
Suzlon, जो BSE 100 का हिस्सा है, में इतनी बड़ी प्रमोटर सेलिंग बाजार के लिए sentiment-sensitive हो सकती है.इस डील के बाद स्टॉक में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है, खासकर डील प्राइस और डिमांड पर निर्भर करते हुए.

लगातार हो रही हैं ब्लॉक डील्स
पिछले हफ्ते यानी 6 जून को समाप्त सप्ताह में, कुल 15,000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील्स बाजार में दर्ज की गईं. इनमें कई बड़ी कंपनियां शामिल रहीं.
बजाज फिनसर्व: 5506 करोड़ की डील, 2.86 करोड़ शेयर ₹1925 पर हुई. एप्टस वैल्यू हाउसिंग: 6.7 करोड़ शेयर, करीब 2000 करोड़ का सौदा हुआ. इसके अलावा: यस बैंक, टाटा टेक्नोलॉजी, आईईएक्स, आदित्य बिरला फैशन, नीवा बूपा हेल्थ में भी डील्स हुईं.
बाजार को क्या देखना चाहिए?
क्या इस ब्लॉक डील में कोई बड़ा संस्थागत निवेशक हिस्सा लेता है?डील के बाद स्टॉक का मूवमेंट कैसा रहता है?प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में बदलाव निवेशकों के लिए संकेत क्या देता है?
कुल मिलाकर-Suzlon Energy में सोमवार को होने वाली संभावित ब्लॉक डील निवेशकों के लिए एक बड़ा ट्रिगर साबित हो सकती है. डील के आकार और प्राइस डिस्काउंट को देखते हुए बाजार की निगाहें इस पर टिकी रहेंगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC