Suzlon Energy: कंपनी को बड़े प्लान के लिए मिली हरी झंडी, सोमवार को बाजार खुलते ही दिखेगी बड़ी तेजी?

रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी Suzlon Energy के शेयर में सोमवार, 7 जुलाई को बाजार खुलने के साथ ही एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने एक्सचेंजों को अपनी योजना के बारे में बड़ी जानकारी दी है. Suzlon Energy ने बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के कुछ समय बाद ही जानकारी दी थी. बता दें कि Suzlon Energy का शेयर शुक्रवार को करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ 65.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था.

Suzlon Energy ने बताया कि उसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE से अपने कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग योजना के लिए ‘कोई आपत्ति नहीं’ पत्र मिला है.

इस मंजूरी से Suzlon Energy की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, Suzlon Global Services Limited का मूल कंपनी में विलय का रास्ता साफ हो गया है. कंपनी ने 5 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि यह मंजूरी गुरुवार, 3 जुलाई को मिली. यह रीस्ट्रक्चरिंग एक ‘स्कीम ऑफ अरेंजमेंट’ के तहत हो रहा है, जिसमें Suzlon Energy, इसके शेयरधारक और क्रेडिटर्स शामिल हैं.

बैलेंस शीट को मजबूत करने की योजना
इस योजना के तहत, Suzlon Energy अपने सामान्य रिजर्व से क्रेडिट बैलेंस को रिटेन्ड अर्निंग्स में ट्रांसफर करेगी, ताकि पिछले साल के नुकसान को कम किया जा सके. कंपनी ने कहा, “इस रीस्ट्रक्चरिंग से हमारी बैलेंस शीट को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिससे डिविडेंड देने की क्षमता बढ़ेगी और लंबी अवधि के निवेशकों को आकर्षित करना आसान होगा.”

क्या है कानूनी और नियामक शर्तें

  • स्टॉक एक्सचेंज से मिली मंजूरी के साथ कुछ शर्तें हैं: कंपनी को रिजर्व और नुकसान के कंसोलिडेशन, ऐतिहासिक डेटा, योजना के पीछे का कारण और स्कीम से पहले और बाद की बैलेंस शीट की पूरी जानकारी देनी होगी.
  • पारदर्शिता जरूरी है: स्कीम जमा करने के बाद दी गई कोई भी अतिरिक्त जानकारी Suzlon Energy और स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर सार्वजनिक होनी चाहिए.
  • सेबी के दाखिल होने के बाद स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता, जब तक कि नियामक या ट्रिब्यूनल का आदेश न हो.
  • सेबी के नियमों का पालन करना होगा.
  • स्कीम में इस्तेमाल होने वाले फाइनेंशियल डेटा छह महीने से पुराने नहीं होने चाहिए.

Suzlon Energy : शेयर पर नजर

Suzlon Energy के शेयर NSE पर 0.58% यानी 0.38 रुपये की बढ़त के साथ 65.65 रुपये पर बंद हुए. चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 365% बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 254 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 3,774 करोड़ रुपये रहा.

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC