Sushil Kedia Top Stock Picks: कहा- ये शेयर ₹75 से बढ़कर 175 पार करेगा, अब उनके फेवरेट बने आईटी शेयर

बाजार विश्लेषक सुशील केडिया का मानना है कि भले ही बाजार पर डोनाल्ड ट्रंप के बयानों की छाया हो, लेकिन कुछ शेयरों में 50–60% तक की शानदार तेजी के अवसर अभी भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में इंडेक्स के पीछे भागने की बजाय निवेशकों को ऐसे शक्तिशाली चार्ट वाले स्टॉक्स पर ध्यान देना चाहिए जो लॉन्ग टर्म में मजबूत रिटर्न दे सकते हैं.

DLF में बनी है दमदार तेजी की स्थिति
केडिया का मानना है कि रियल एस्टेट सेक्टर का दिग्गज DLF अब एक बार फिर से 500–525 रुपये की ओर बढ़ सकता है. उन्होंने सलाह दी कि पिछले लो को स्टॉप लॉस मानकर DLF में खरीदारी की जा सकती है.

डिफेंस शेयरों में सुधार के बाद फिर से दम आने की उम्मीद
उन्होंने बताया कि डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), Mozillo, Jobi APS में थोड़े सुधार के बाद अब फिर से तेजी की चाल शुरू हो गई है. BEL में भी 500–525 रुपये की संभावित तेजी दिख रही है.
IT स्टॉक्स में अप्रत्याशित तेजी की संभावना
सुशील केडिया ने कहा कि TCS, Tech Mahindra, और यहां तक कि Wipro जैसे शेयर जो अब तक सुस्त माने जाते थे, अब उनमें नई तेजी के संकेत हैं. उनके मुताबिक:-TCS अब तेजी की चाल में है, भले ही इसके रिजल्ट कमजोर रहे.
Tech Mahindra में भी मजबूती की शुरुआत हो गई है.Wipro में भी 30% तक की रैली संभव है.उनका मानना है कि “केवल समझदार (intelligent) होना काफी नहीं, आपको emotionally intelligent होकर काम करना होगा.”

कोटक महिंद्रा बैंक: अभी नहीं है मौका
केडिया ने कोटक महिंद्रा बैंक पर साफ राय दी कि यह स्टॉक फिलहाल चार्ट्स पर कमजोर दिख रहा है. 2120 रुपये के नीचे इसका सपोर्ट टूट चुका है और अब इसमें दोनों तरफ फंसने का जोखिम है. उन्होंने कहा, “कोटक को अभी पास करना ही समझदारी होगी.”
ये शेयर 75 से 175 रुपये की रैली करेगा?सुशील केडिया ने ABFRL (Aditya Birla Fashion & Retail) को एक बेहद मजबूत लॉन्ग टर्म आइडिया बताया. उनके मुताबिक-75 रुपये का यह स्टॉक 175 रुपये तक जा सकता है. चार्ट पर पैटर्न मजबूत है और ऐसा मूव इससे पहले भी देखा गया है.
IDFC First Bank: टॉप पिक
बैंकिंग स्पेस में IDFC First Bank को केडिया की सबसे बड़ी पसंद बताया गया. उन्होंने कहा कि-₹69 का स्टॉक ₹100 का स्तर पकड़ सकता है, और अगर ब्रेकआउट बना तो ₹150 तक भी जा सकता है.
GAIL और Petronet LNG: गैस स्टॉक्स में जोर
उन्होंने कहा कि गेल (GAIL) और Petronet LNG में भी 60–70% की उछाल दिख सकती है. ये स्टॉक्स थोड़ा शॉर्ट टर्म में “गैसी” यानी उतार-चढ़ाव वाले जरूर हैं, लेकिन डिलीवरी आधारित निवेशकों के लिए बेहतरीन मौके पेश करते हैं.
इंडेक्स की चाल सीमित, लेकिन स्टॉक्स में शानदार रिटर्न की गुंजाइश.DLF, BEL, Tech Mahindra, Wipro, ABFRL, IDFC First Bank और GAIL जैसे शेयरों पर नज़र रखें.कोटक महिंद्रा बैंक फिलहाल चार्ट पर कमजोर -इससे दूरी बनाए रखना समझदारी होगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC