इस पर मार्केट एक्सपर्ट और K Founder सुशील केडिया का कहना है कि –अगर एक ही दिन में 1000 अंक चढ़ जाते तो बाकी साल बाजार करता क्या? असल में ट्रेंड अब बदल चुका है. रिवर्सल कन्फर्म हो चुका है और अब नया अपट्रेंड शुरू हो गया है.
इंडेक्स लेवल्स और ट्रेंड-सुशील केडिया के मुताबिक, निफ्टी ने पिछले मंगलवार से ही रिवर्सल दिखाना शुरू कर दिया था.25,300 का एक टेक्निकल रेसिस्टेंस है, लेकिन इवेंट्यूअली निफ्टी नए हाई तक जाएगा.उनका कहना है कि अब हर पुलबैक एक खरीदारी का मौका होगा.
सेक्टर-वाइज व्यू
1. बैंकिंग- बड़े बैंक जैसे HDFC Bank और SBI से अब बहुत ज्यादा रिटर्न्स की उम्मीद नहीं.छोटे बैंक जैसे AU Bank, Canara Bank, PNB, BoB और Federal Bank में अभी भी जगह है.
2. आईटी (IT)-IT अब जोर से भाग सकता है. HCL Tech थोड़े दिन रुककर भी चल पड़ेगा. बड़े और छोटे दोनों IT स्टॉक्स में मौके हैं.
3. ऑटोमोबाइल्स-टू-व्हीलर्स में दमदार ट्रेंड, Bajaj Auto को वे 18,000–19,000 तक जाते देखते हैं.Maruti पहले ही भाग चुका है, अब Tata Motors बॉटम से नई चाल पकड़ सकता है.
4. रिलायंस-Reliance नई हाई तक की रैली को जस्टिफाई करेगा. ये स्टॉक मजबूती दिखाएगा.
5. मेटल्स-बेस मेटल्स पर नेगेटिव.एल्युमिनियम और अन्य मेटल्स में अगले छह महीनों में 25–30% तक का करेक्शन संभव. इसलिए Hindalco और NALCO से बचें, NALCO तो शॉर्ट सेलिंग का मौका भी बन सकता है.”
6. एफएमसीजी और ड्यूरेबल्स-Tata Consumer में सुधार के बाद 30% अपसाइड का मौका.Voltas, Bluestar, Johnson Hitachi जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स GST कट का फायदा उठाएंगे.
7. अदानी ग्रुप-Adani Ports, Adani Enterprises और NDTV जैसे स्टॉक्स में 30–50% तक की तेजी संभव.”
8. सीमेंट-Ultratech और Grasim पहले ही महंगे हो चुके हैं.ACC सबसे आकर्षक लग रही है, यह यहां से डबल हो सकती है. Gujarat Ambuja Cement में भी 75% तक की तेजी की संभावना.”
सुशील केडिया के मुताबिक –बाजार में अब अपट्रेंड शुरू हो चुका है.हर गिरावट (पुलबैक) एक खरीदारी का मौका है.फिलहाल फोकस बड़े लार्जकैप्स और F&O स्टॉक्स पर रखना चाहिए, जबकि मेटल्स जैसे सेक्टर से बचना चाहिए. उनका साफ संदेश है: “बाजार का मूड बदल चुका है, अब निवेशकों को सेलेक्टिव स्टॉक्स में बेहिचक खरीदारी करनी चाहिए.”
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC