Stocks under ₹100: सोमवार को ₹100 से कम के इन तीन शेयरों में लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट ने सुझाए ये नाम

Stocks to buy under 100 on Monday: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार, 5 सितंबर को मिला-जुला प्रदर्शन किया। दिन की शुरुआत तो पॉजिटिव रही, लेकिन ट्रंप के टैरिफ और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव ने बाजार को ऊपर टिकने नहीं दिया।

सेंसेक्स सिर्फ 7 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 80,710 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50, 7 अंक बढ़कर 24,741 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में 0.10% की गिरावट आई जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ 0.09% ऊपर बंद हुआ।

अगले हफ्ते के लिए क्या संकेत

चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया का कहना है कि निफ्टी 24,710 के ऊपर बंद हुआ है, जो बाजार के लिए पॉजिटिव सिग्नल है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का बड़ा रेजिस्टेंस 25,000 पर है। अगर यह लेवल पार होता है तो बाजार में एक नई तेजी का दौर देखने को मिल सकता है। इसलिए उन शेयरों पर गौर करना चाहिए जो टेक्निकल चार्ट पैटर्न पर मजबूत दिखते हैं।

सोमवार को किन शेयरों पर रखें नजर

इस बीच एक्सपर्ट ने सोमवार 8 सितंबर के लिए तीन दमदार शेयर बताए हैं जिनमें निवेशक मौका देख सकते हैं।

  1. Shah Alloys: खरीद भाव 62.55, लक्ष्य 67.5, स्टॉप लॉस 60.2
  2. Vascon Engineers Limited: खरीद भाव 56.11, लक्ष्य 60.3, स्टॉप लॉस 54.25
  3. Aditya Birla Fashion and Retail: खरीद भाव 85.9, लक्ष्य 90, स्टॉप लॉस 82.2

बाजार अभी मिलाजुला रुख दिखा रहा है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल हालात से दबाव जरूर है, लेकिन टेक्निकल चार्ट्स में मजबूती भी झलक रही है। ऐसे में निवेशकों को समझदारी से चुनिंदा शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint