Stocks to Watch Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Stocks to Watch Today – नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियों बजाज फाइनेंस, नेस्ले और SBI लाइफ के रिजल्ट आएंगे। बजाज फाइनेंस के मुनाफे में 17% तो NII में 22% से ज्यादा का उछाल संभव है। इसके साथ ही केनरा बैंक, इंडियन बैंक समेत वायदा की 14 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Infosys और Thyrocare सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 7033 करोड़ रुपये से गिरकर 6920 करोड़ रुपये रहा। Q1 में $ आय 4.5% बढ़कर $494.1 करोड़ रही। Q1 में लार्ज डील की कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू $380 करोड़ रही। Q1 में आय 40,925 करोड़ रुपये से बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 8,575 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,803 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT मार्जिन 21% से घटकर 20.8% रही

इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है

3) DR REDDYS LABORATORIES (RED)

सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,392 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,418 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 7,696 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,572 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 2,129 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,173 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 27.7% से घटकर 25.3% रही

इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटर ने मार्केट कपलिंग का फैसला किया। बिजली की कीमतें एक जैसी रखने के लिए फैसला किया। जनवरी 2026 से मार्केट कपलिंग लागू होगी

5) UNITED SPIRITS (GREEN)

भारत और UK के बीच जल्द FTA होने की उम्मीद है। स्कॉच व्हिस्की, जिन पर टैरिफ 150% से घटकर 75% हो जाएगा

भारत और UK के बीच जल्द FTA होने की उम्मीद है। UK की गाड़ियों पर ड्यूटी घटकर 10% होने की उम्मीद है। अभी UK की गाड़ियों पर 100% ड्यूटी लगती है

7) RELIGARE ENTERPRISES (GREEN)

RBI ने Religare Finvest पर से CAP (करेक्टिव एक्शन प्लान) प्रतिबंध हटाए। Religare Finvest कंपनी की सब्सिडियरी है।

कंपनी ने लिववेल होल्डिंग कंपनी के साथ करार किया। डिजिटल लाइफ इंश्योरेंस बनाने के लिए करार किया। JV में कंपनी की 26%, लिववेल की 74% हिस्सेदारी है

9) BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)

निवेश के लिए आज से ब्रिगेड होटल वेंचर्स का IPO खुलेगा

10) TATA CHEMICALS (GREEN)

1 अक्टूबर 2025 से कंपनी का शेयर F&O से बाहर होगा। 1 अक्टूबर 2025 से कंपनी के F&O कॉन्ट्रैक्ट जारी नहीं होंगे

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

आशीष चतुर्वेदी की टीम

बर्नस्टीन की इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग है और लक्ष्य 9790 रुपये/शेयर दिया है

2) 360 one wealth (GREEN)

बर्नस्टीन की इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग है और लक्ष्य 1410 रुपये/शेयर दिया है

सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 115 करोड़ रुपये से बढ़कर 176 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 1,885 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,297 करोड़ रुपये रही।

बैंक की कुल 30,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। डेट सिक्योरिटी के जरिए बैंक 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। QIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

Q1 में मुनाफा 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 38 करोड़ रुपये रहा। Q1 में मार्जिन 27% से बढ़कर 30% हुआ

सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 483 करोड़ रुपये से बढ़कर 583 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 2,208 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,615 करोड़ रुपये रही

सालाना आधार पर Q1 में EBITDA 27 करोड़ रुपये से बढ़कर 88 करोड़ रुपये रहा। Q1 में मार्जिन 11.3% से बढ़कर 26.35% हुआ

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 122 करोड़ रुपये से घटकर 81 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,573 करोड़ रुपये से घटकर 1,387 करोड़ रुपये रही

9) Senores Pharma (GREEN)

Q1 में आय 80 करोड़ रुपये से बढ़कर 138 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये रहा

इसका टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा लग रहा है। ये 355 रुपये के लेवल के ऊपर अच्छा लग रहा है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl