Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 9 जुलाई को 11 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ा एक्शन दिख सकता है। इसकी वजह तिमाही परफॉर्मेंस, नए ऑर्डर, डिविडेंड अपडेट्स और डील्स जैसे घटनाक्रम हैं। आइए जानते हैं कि किन कंपनियों के शेयर में हलचल दिख सकती है और इसकी वजह क्या रहेगी।
JSW स्टील का क्रूड स्टील प्रोडक्शन FY26 की पहली तिमाही में 14% बढ़कर 7.26 मिलियन टन पहुंच गया है। भारत में इसका आउटपुट 15% की बढ़त के साथ 7.02 मिलियन टन रहा। इस दौरान घरेलू संचालन में क्षमता इस्तेमाल करने की दर 87% रही।
सुप्रीम इंडस्ट्रीज को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) से 2 लाख कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का ऑर्डर मिला है, जिसकी क्षमता 10 किलो है। इस ऑर्डर का कुल मूल्य ₹54 करोड़ है और इसे 6 महीने में पूरा किया जाएगा।
टाटा स्टील ने Q1 FY26 में घरेलू क्रूड स्टील प्रोडक्शन 5.26 मिलियन टन दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 5.27 मिलियन टन था। घरेलू डिलीवरी वॉल्यूम 3.8% गिरकर 4.75 मिलियन टन रहा।
टाटा मोटर्स के Q1 FY26 में ग्लोबल होलसेल वॉल्यूम 9% घटकर 2.99 लाख यूनिट रहा। पैसेंजर व्हीकल होलसेल 10% गिरकर 1.24 लाख यूनिट और कमर्शियल व्हीकल होलसेल 6% गिरकर 87,569 यूनिट रहा।
5पैसा कैपिटल का Q1 प्रॉफिट ₹20 करोड़ से घटकर ₹12 करोड़ रह गया है। आय ₹102 करोड़ से घटकर ₹78 करोड़ और EBITDA ₹37 करोड़ से ₹25 करोड़ पर आया। EBITDA मार्जिन घटकर 32.4% रहा, जो पहले 36.3% था।
Puravankara को मुंबई के चेंबूर इलाके में आठ रेजिडेंशियल सोसाइटीज के रीडेवलपमेंट के लिए चुना गया है। इन प्रोजेक्ट्स की कुल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) ₹2,100 करोड़ आंकी गई है।
गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड का कंटेनर थ्रूपुट पहली तिमाही में 1,64,000 टीईयू (TEU – ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) रहा। यह Q1 FY25 के 1,65,000 TEU से थोड़ा कम है और Q4 FY25 के 1,72,000 TEU की तुलना में भी गिरावट दिखाता है। ड्राई बल्क वॉल्यूम सालना आधार पर 0.55 मिलियन मीट्रिक टन पर स्थिर रहा।
सीमैक लिमिटेड को ONGC से वेस्टर्न ऑफशोर में प्लेटफॉर्म LLM-9 में स्पाइडर डेक मेंबर्स की मरम्मत और रिप्लेसमेंट का ऑर्डर मिला है। कुल ऑर्डर वैल्यू ₹39 करोड़ है, जिसे तीन महीने में पूरा करना है।
Ceinsys Tech को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से ₹115 करोड़ का प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की डिटेल्स कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई हैं।
श्री दिग्विजय सीमेंट ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त (शुक्रवार) तय की है। AGM में मंजूरी मिलने के बाद ₹1.5 प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान 3 सितंबर तक किया जाएगा।
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने FY25 के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 तय की है। बैंक 23 अप्रैल को ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड का एलान कर चुका है।
यह भी पढ़ें : Belrise Industries Share: 20% तक तेजी आने की उम्मीद, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह; रॉकेट बना शेयर
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl