BTST/STBT Calls for Thursday : बाजार में आज मुनाफावसूली हावी रही। इसके चलते बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.5% गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 288 प्वाइंट गिरा तो वहीं निफ्टी 88 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद निफ्टी बैंक में भी गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Asian Paints
प्रकाश गाबा ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एशियन पेंट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2420 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2460 से 2500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Maruti Suzuki
मानस जायसवाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए मारुति सुजुकी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 12618 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 12850 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 12544 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का BTST कॉल – Nykaa
चंदन तापड़िया ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए नायिका में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 211 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 219 से 235 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 207 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का BTST कॉल – Torrent Power
सोमिल मेहता ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टॉरेंट पावर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1469 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1580 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1425 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का BTST कॉल – Alkyl Amine
आशीष कयाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए अल्काइल अमाइन में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2348 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2500 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2270 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl