Stocks to Watch: बुधवार, 16 जुलाई को तिमाही नतीजे, डिविडेंड एलान और बड़े करार के चलते कई कंपनियों के शेयर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। इनमें इंश्योरेंस, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। कारोबारी रणनीति बनाने से पहले जानिए किन स्टॉक्स में हलचल की संभावना है और क्या हैं इनके पीछे की बड़ी वजहें।
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में बढ़कर ₹747 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹580 करोड़ था। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम ₹5,352 करोड़ से बढ़कर ₹6,083 करोड़ रही है।
HDFC लाइफ इंश्योरेंस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (PAT) पहली तिमाही में 14.5% की वृद्धि के साथ ₹548.35 करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ मैनेजमेंट में अहम बदलावों की जानकारी दी है और डिविडेंड का भी एलान किया है।
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध मुनाफा ₹582 करोड़ से घटकर ₹568 करोड़ रह गया है। हालांकि कंपनी की कुल आय ₹3,844 करोड़ से बढ़कर ₹4,465 करोड़ हो गई है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹1,769 करोड़ से बढ़कर ₹2,092 करोड़ पर पहुंची।
टाटा ग्रुप की रिटेल यूनिट ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) की Tata CLiQ ने कनाडा की एथलीजर ब्रांड Lululemon के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। Lululemon ने 2026 की दूसरी छमाही में भारत में अपना पहला स्टोर खोलने का ऐलान किया है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने Q Tech ग्रुप के साथ एक अहम करार किया है। इसके तहत कंपनी Kunshan Q Tech Microelectronics (India) में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह अधिग्रहण कंपनी की टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को और मजबूत करेगा।
MedPlus की सब्सिडियरी Optival Health Solutions, को कर्नाटक और तेलंगाना में तीन रिटेल फार्मेसी स्टोर्स के लिए ड्रग लाइसेंस सस्पेंशन ऑर्डर मिले हैं। ये आदेश 14 जुलाई 2025 को जारी किए गए। सस्पेंशन से कंपनी की रीटेल बिक्री पर अस्थायी असर पड़ सकता है।
इंफीबीम एवेन्यूज का ₹700 करोड़ का राइट्स इश्यू सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। कंपनी ने बताया कि इसे निवेशकों से मजबूत समर्थन मिला और यह 1.4 गुना सब्सक्राइब हुआ।
प्रवेग लिमिटेड ने अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त तय की गई है, जबकि एजीएम 12 अगस्त को आयोजित होगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl