Stocks to Watch: सोमवार, 14 जुलाई को इन 14 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल – stocks to watch these shares may remain in focus on monday 14 july castrol india adani green energy avenue supermarts beml wockhardt amber enterprises neogen chemicals

BEML Ltd | इस सरकारी कंपनी का बोर्ड 21 जुलाई, 2025 को स्टॉक स्प्लिट पर विचार करने के लिए मीटिंग करने वाला है। इस बारे में कंपनी ने 11 जुलाई को जानकारी दी थी। कंपनी पहली बार इस कॉरपोरेट एक्शन के बारे में सोच रही है। अभी शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Avenue Supermarts Ltd | D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने 11 जुलाई को मार्केट बंद होने के बाद अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इन पर बाजार सोमवार को प्रतिक्रिया देगा। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 0.11 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 772.81 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 563.14 करोड़ रुपये था। कंपनी के इक्विटी होल्डर्स के लिए मुनाफा भी लगभग इतना ही कम होकर 772.97 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही में 773.82 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 16359.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 14069.14 करोड़ रुपये था।

Glenmark Pharma | USFDA ने कंपनी के इंदौर प्लांट को एक वॉर्निंग लेटर जारी किया है। इस प्लांट का USFDA ने 3-14 फरवरी, 2025 के बीच इंस्पेक्शन किया था। इस वॉर्निंग लेटर की वजह से शेयर की चाल प्रभावित हो सकती है। कंपनी का मानना है कि इस लेटर से इंदौर प्लांट से सप्लाई पर या मौजूदा रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि इसकी ​सब्सिडियरी ने इनवेस्टिगेशनल एसेट ISB 2001 के लिए न्यूयॉर्क की AbbVie के साथ एक एक्सक्लूसिव ग्लोबल लाइसेंसिंग डील की है। ISB 2001 एक प्रकार के कैंसर से पीड़ित रोगियों के लिए है और अभी क्लीनिकल ट्रायल्स के पहले चरण में है।

Castrol India | ल्यूब मेकर कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने महाराष्ट्र सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट (MSTD) के साथ एक लंबे समय से चले आ रहे टैक्स विवाद में जीत हासिल की है। विवाद, महाराष्ट्र वैल्यू एडेड टैक्स (MVAT) व्यवस्था के तहत ₹4,131 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड ऑर्डर्स से जुड़ा हुआ था। कंपनी को कस्टम्स, एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल (CESTAT) से इस मामले में उसके हक में आदेश हासिल हुआ है।

NCC Ltd | इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मुंबई मेट्रो लाइन 6-पैकेज 1-CA-232 पर कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से ₹2,269 करोड़ का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस वैल्यू में जीएसटी शामिल नहीं है। इसके चलते शेयर में खरीद बढ़ने की उम्मीद है।

Ajmera Realty | कंपनी की अप्रैल-जून 2025 तिमाही में बिक्री साल-दर-साल आधार पर 65% घटकर ₹108 करोड़ रह गई। वहीं कलेक्शन एक साल पहले से 42% बढ़कर ₹234 करोड़ हो गया। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद अब शेयर की चाल पर नजर रहेगी।

Sula Vineyards | सुला ने भी जून 2025 तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 7.9% की गिरावट के साथ ₹118.3 करोड़ रह गया।

IRB Infrastructure Developers Ltd | कंपनी और इसके लिस्टेड InvIT जॉइंट वेंचर IRB Infrastructure Trust ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में ₹1,680 करोड़ का संयुक्त टोल रेवेन्यू दर्ज किया। यह एक साल पहले के ₹1,556 करोड़ से 8% ज्यादा है। अकेले जून 2025 के लिए टोल कलेक्शन सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹544.8 करोड़ हो गया।

Wockhardt Ltd | फार्मा कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह घाटे में चल रहे अमेरिकी जेनेरिक फार्मा कारोबार से बाहर निकलेगी और डायबिटीज के लिए एंटीबायोटिक्स और बायोलॉजिक्स दवाओं के क्षेत्र में नई दवाओं की खोज पर फोकस करेगी। जेनेरिक्स कारोबार से बाहर निकलने के कदम के तहत, कंपनी ने डेलावेयर-स्थित 2 सहायक कंपनियों, मॉर्टन ग्रोव फार्मास्युटिकल्स इंक. और वॉकहार्ट यूएसए एलएलसी, के लिए US इनसॉल्वेंसी कोड के चैप्टर 7 के तहत वॉलंटरी लिक्विडेशन प्रोसेस शुरू की है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी के जेनेरिक कारोबार को लगभग 80 लाख डॉलर का घाटा हुआ।

RITES Ltd | इंजीनियरिंग और ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी फर्म को कर्नाटक में कई स्थानों पर सरकारी फर्स्ट ग्रेड कॉलेजेस के कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन के लिए ₹46.82 करोड़ का एक टर्नकी कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस वैल्यू में जीएसटी शामिल नहीं है।

Story continues below Advertisement

Neogen Chemicals | कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर फुली पेड अप, सिक्योर्ड, लिस्टेड, रेटेड, भुनाए जा सकने वाले, रुपये मूल्य के, नॉन क्यूमुलेटिव, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके ₹200 करोड़ तक जुटाने को मंजूरी दे दी है। एनसीडी की अवधि 36 महीने तक होगी, जिस पर मासिक ब्याज रहेगा।

Adani Green Energy | कंपनी ने शेयर वॉरंट के कनवर्जन के जरिए प्रमोटर समूह की एंटिटी, आर्डोर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड को 1.08 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। बदले में ₹1,208.59 करोड़ जुटाए गए हैं। ₹10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर को ₹1,470.75 के प्रीमियम पर जारी किया गया था।

Vishnu Prakash R Punglia | कंपनी को एक नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू ₹77.9 करोड़ है। यह कॉन्ट्रैक्ट JDA जयपुर के जोन-14 में स्थित जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर सालिग्रामपुरा फाटक पर एक रोड ओवर ब्रिज के कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है।

Amber Enterprises | कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी प्राप्त सिक्योरिटीज को जारी कर ₹2,500 करोड़ तक का फंड जुटाने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। फैसला 12 जुलाई, 2025 को बोर्ड मीटिंग में लिया गया।

Source: MoneyControl