Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इन शेयरों में खास वजहों से तेज हलचल के आसार

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो इंट्रा-डे में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 21 जुलाई की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 442.61 प्वाइंट्स यानी 0.54% की बढ़त के साथ 82,200.34 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 122.30 प्वाइंट्स यानी 0.49% के उछाल के साथ 25,090.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, कोलगेट पामोलिव, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, ब्लू जेट हेल्थकेयर, साइएंट डीएलएम, डालमिया भारत, कजारिया सेरामिक्स, केईआई इंडस्ट्रीज, महानगर गैस,लीला होटल्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज, वीएसटी इंडस्ट्रीज, वेलस्पन स्पेशियलिटी सॉल्यूशंस और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

PNB Housing Finance Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23.3% बढ़कर ₹533.5 करोड़, रेवेन्यू 13.9% उछलकर ₹2,076.1 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 16.7% उछलकर ₹760 करोड़ पर पहुंच गया।

CIE Automotive India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर सीआईई ऑटोमोटिव का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.1% गिरकर ₹203.5 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 3.3% उछलकर ₹2,369 करोड़ पर पहुंच गया।

Oberoi Realty Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ओबेराय रियल्टी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 28% गिरकर ₹421.3 करोड़ और रेवेन्यू 29.7% फिसलकर ₹987.6 करोड़ पर आ गया।

DCM Shriram Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर डीसीएम श्रीराम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13% बढ़कर ₹113.4 करोड़ और रेवेन्यू 12.4% उछलकर ₹3,455.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Havells India Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर हैवेल्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.8% गिरकर ₹347.7 करोड़ और रेवेन्यू 6% फिसलकर ₹5,455.4 करोड़ पर आ गया।

Parag Milk Foods Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर पराग मिल्क फूड्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 1% बढ़कर ₹27.6 करोड़ और रेवेन्यू 12.3% उछलकर ₹851.5 करोड़ पर पहुंच गया।

जून तिमाही में सालाना आधार पर धनलक्ष्मी बैंक ₹8 करोड़ के घाटे से ₹12.18 करोड़ के मुनाफे में आ गया। इस दौरान बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 39.3% बढ़कर ₹139.1 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर जून तिमाही में बैंक का ग्रास एनपीए 2.98% से बढ़कर 3.22% और नेट एनपीए 0.99% से उछलकर 1.13% पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

टाइटन कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल FZCO के जरिए खाड़ी देशों में ज्वैलरी का बिजनेस करने वाली दमास एलएलसी (यूएई) में 67% हिस्सेदारी मन्नाई कॉर्पोरेशन से हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। समझौते के मुताबिक दमास की एंटरप्राइज वैल्यू 103.8 करोड़ दिरहम आंकी गई है। दमास के पास खाड़ी के छह देशों में 146 स्टोर्स हैं।

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस को मुंबई में ट्रांसकॉन समूह के प्रोजेक्ट्स के लिए रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी), स्टील, सीमेंट, रसायन, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल और फिनिशिंग प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए ₹340 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ने क्रोएशिया में एक रेलवे लाइन के रिहैबिलेटेशन और कंस्ट्रक्शन के लिए सबसे कम बोली लगाई है। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹6,800 करोड़ का है।

State Bank of India (SBI)

एसबीआई ने क्यूआईपी के जरिए 30.6 करोड़ शेयर जारी कर ₹25000 करोड़ जुटाए हैं।

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक 360 वन डब्ल्यूएएम के 1.5 करोड़ शेयर यानी 3.7% हिस्सेदारी बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स एक्स ₹1,740 करोड़ में बेच सकती है। जून 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स एक्स के पास कंपनी में 21.92% हिस्सेदारी थी।

बीएल कश्यप एंड संस को आवासीय टावरों के सिविल स्ट्रक्चर्स के निर्माण के लिए बीपीटीपी से ₹910 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

राजू इंजीनियर्स के बोर्ड ने मॉर्गन स्टेनली, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज, मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और डोवेटेल इंडिया फंड समेत कुछ निवेशकों को ₹109 के भाव से 1.47 करोड़ इक्विटी शेयर ₹160 करोड़ में आवंटित करने को मंजूरी दे दी है। यह क्यूआईपी इश्यू 15 जुलाई को खुला था और 21 जुलाई को बंद हुआ।

अनूप कुमार साहा ने व्यक्तिगत कारणों से बजाज फाइनेंस के पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने राजीव जैन को 31 मार्च, 2028 तक के लिए कंपनी का वाइस चेयरमैन और एमडी नियुक्त किया है।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के शेयरहोल्डर्स ने एमडी हेमंत सिक्का को एमडी और सीईओ (सीएमडी) बनाने की मंजूरी दी है। उनका कार्यकाल 5 मई, 2025 से पांच साल के लिए होगा।

लेमन ट्री होटल्स ने बांसवाड़ा में कीज लाइट खोलने का ऐलान किया है जो राजस्थान में ग्रुप की 110वनीं प्रॉपर्टी है।

एक्स-डिविडेंड

हैप्पी फोर्जिंग्स, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर, हिंद रेक्टिफायर्स, मेनन पिस्टन्स, एसआईएल इन्वेस्टमेंट्स, सियाराम सिल्क मिल्स और वायर्स एंड फैब्रिक्स एसए के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

बंधन बैंक, और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं एंजेल वन और हिंदुस्तान कॉपर एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl