Stocks to Watch: घरेलू मार्केट में आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी और रेसिप्रोकल टैरिफ की डेडलाइन 1 अगस्त तक बढ़ाए जाने के चलत घरेलू स्टॉक मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी से सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सोमवार 7 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) महज 9.61 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 83,442.50 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.30 प्वाइंट्स की मामूली बढ़त के साथ 25,461.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक स्टॉक की डीमर्जर के बाद लिस्टिंग है, और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
प्रोविजनल कारोबारी आंकड़े
जून तिमाही में सालाना आधार पर टाइटन कंपनी का इंटरनेशनल बिजनेस 49%, घरेलू बिजनेस 19%, कंज्यूमर बिजनेस 20%, ज्वैलरी सेगमेंट 18%, घड़ियों का बिजनेस 23%, आईकेयर सेगमेंट 12% की रफ्तार से बढ़ा। जून तिमाही में कंपनी ने 9 नए घरेलू स्टोर खुले और 1 नए इंटरनेशनल स्टोर खोले और अब इसके कुल 3,322 स्टोर्स हैं।
जून तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का टोटल डिपॉजिट 12.9% बढ़कर ₹4.92 लाख करोड़, सीएएसए (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) 4.2% बढ़कर ₹1.92 लाख करोड़ और नेट एडवांसेज (EOP) 14% बढ़कर ₹4.45 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
जून तिमाही में सालाना आधार पर लोढ़ा डेवलपर्स की प्री-सेल्स 10% बढ़कर ₹4,450 करोड़ और कलेक्शंस 7% उछलकर ₹2,880 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने मुंबई, पुणे और बेंगलुरू में पांच नए प्रोजेक्ट जोड़े जिनकी ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू ₹22,700 करोड़ है।
फीनिक्स मिल्स की सभी ऑपरेशनल मॉल्स में रिटेलर सेल्स सालाना आधार पर जून तिमाही में 12% बढ़ गई। मुंबई और पुणे के ऑपरेशनल एसेट्स में अकुपेंसी 69% रही। मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में जून तिमाही में 4.07 लाख स्क्वेयर फीट की ग्रास लीजिंग पूरी हुई।
जून तिमाही में सालाना आधार पर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का टोटल रेवेन्यू 2.8% उछलकर ₹1,713.7 करोड़ पर पहुंच गया। इसका रिटेल सेगमेंट रेवेन्यू ग्रोथ 19.4% रही। अक्षय तृतीया पर कंपनी की सेल्स ₹139.5 करोड़ रही जो इसके लिए एक दिन की रिकॉर्ड फेस्टिव सेल रही।
ऑटो सेल्स आंकड़े
जगुआर लैंड रोवर (JLR) की थोक बिक्री जून तिमाही में सालाना आधार पर 10.7% गिरकर 87,286 यूनिट्स पर आ गई और खुदरा बिक्री 15.1% गिरकर 94,420 यूनिट्स पर पहुंच गई। रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर मॉडल की टोटल होलसेल वॉल्यूम में हिस्सेदारी 67.8% से बढ़कर 77.2% पर पहुंच गया।
जून महीने में सालाना आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का उत्पादन 20.2% बढ़कर 83,435 यूनिट्स, सेल्स 14.3% उछलकर 76,335 यूनिट्स और निर्यात 1.4% बढ़कर 2,634 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी आज रहेगी निगाहें
Navin Fluorine International
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल ने 7 जुलाई को ₹750 करोड़ का QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) इश्यू लॉन्च किया। इसका फ्लोर प्राइस ₹4,798.28 पर फिक्स किया गया है।
रिफेक्स इंडस्ट्रीज को बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी GENCO से फ्लाई ऐश सिस्टम्स के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) समेत राख के पूरी तरह निपटारे के लिए ₹250 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल के लिए है।
जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर को कोलकाता के नेताजी सुभाष डॉक में बर्थ 8 के रीकंस्ट्रक्शन और बर्थ 7 और 8 के मशीनीकरण के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। इस प्रोजेक्ट का कंसेशन पीरियड 30 वर्ष है, और अनुमानित कैपेक्स ₹740 करोड़ है।
बल्क डील्स
नोमुरा सिंगापुर ने प्रति शेयर ₹670.11 के हिसाब से मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी के 4.37 लाख शेयर ₹29.3 करोड़ में बेचे। इसके अलावा नेक्टा ब्लूम वीसीसी-नेक्टा ब्लूम वन ने प्रति शेयर ₹674.10 के हिसाब से ₹24.3 करोड़ में 3.6 लाख शेयर बेचे हैं।
एमके टैप्स एंड कटिंग टूल्स (Emkay Taps and Cutting Tools) से अलग होकर आज एमके टूल्स के शेयर लिस्ट होंगे।
टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एडोर वेल्डिंग, आदित्य विजन, बॉम्बे ऑक्सीजन इंवेस्टमेंट्स, इंगरसोल-रैंड (इंडिया), जेके सीमेंट, प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के बोनस की भी आज एक्स-डेट है।
आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl