ऐसे में, गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट की कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. बुधवार को कुछ कंपनियों ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है.
RITES
गुरुवार को निवेशकों की नज़र रेलवे पीएसयू कंपनी राइट्स के स्टॉक पर रहने वाली है. कंपनी ने बुधवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया है कि उसका रेवेन्यू 0.8% बढ़कर 489.74 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 485.76 करोड़ रुपये था. वहीं नेट प्रॉफिट भी 1 प्रतिशत बढ़कर 80.1 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी ने 1.3 रुपये प्रति शेयर का अपना पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है. जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त तय की गई है.
Bajaj Auto
भारत की जानी-मानी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का स्टॉक गुरुवार को निवेशकों की नज़र पर रहने वाला है. कंपनी ने बुधवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 5.4 प्रतिशत बढ़कर 1988 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1969 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू भी 5.5 प्रतिशत बढ़कर 12,584 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 11,928 करोड़ रुपये था.
PFC
पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के स्टॉक पर बुधवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट भी घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 8,981.45 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 7,182.06 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत बढ़ गया.
इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 3.70 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है.
Divi’s Laboratories
फार्मा सेक्टर की कंपनी डिवीज़ लैबोरेटरीज का स्टॉक गुरुवार को एक्शन में रह सकता है. कंपनी ने बुधवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 26.7 प्रतिशत बढ़कर 545 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 430 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी 13.8 प्रतिशत बढ़कर 2410 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले ये 2118 करोड़ रुपये था.
Source: Economic Times