बता दें कि गुरुवार इस हफ्ते का आख़िरी ट्रेडिंग सेशन था. अब बाजार सीधे मंडे को ही खलेगा क्योंकि 15 अगस्त को शेयर मार्केट बंद रहने वाला है. ऐसे में मंडे को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र उन कंपनियों के स्टॉक पर रहेंगी जिन्होंने गुरुवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है.
Hindustan Copper
मंडे को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र मेटल सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने गुरुवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट इस क्वार्टर में 18.4 प्रतिशत बढ़कर 134 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले यह 113 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी इस क्वार्टर में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 516.4 करोड़ रुपये हो गया है.
Indian Oil
मंडे को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र ऑयल सेक्टर की सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने गुरुवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. सरकारी कंपनी ने बताया कि इस क्वार्टर में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 83 प्रतिशत बढ़कर 6808 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि एक साल पहले यह 3,722 करोड़ रुपये था.
Ashok Leyland
कमर्शियल व्हीकल मन्यूफैक्चरर कंपनी अशोक लीलैंड के स्टॉक पर मंडे को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने गुरुवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 13 प्रतिशत बढ़कर 594 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले यह 526 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी 1.5 प्रतिशत बढ़कर 8725 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले यह 8599 करोड़ रुपये था.
AstraZeneca Pharma
फार्मा सेक्टर की कंपनी एस्ट्रज़ेनेका फार्मा की कंपनी के स्टॉक पर मंडे को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने गुरुवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया है कि उसका रेवेन्यू 35.8 प्रतिशत बढ़कर 526.30 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 387.50 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट 55.80 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले उसे 11.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
Source: Economic Times