Stocks to Watch: मारुति सुज़ुकी समेत इन 5 स्टॉक पर रहेगी शुक्रवार को निवेशकों की नज़र

नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर मार्केट के दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट देखी गई. गुरुवार की सुबह सेंसेक्स 80,695 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक इसने 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,185 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. वहीं निफ्टी 50 ने गुरुवार की सुबह 24,642 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आख़िर तक 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,768 के लेवल पर क्लोज़िंग दी.

ऐसे में शुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट में लिस्टेड कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. इन कंपनियों ने गुरुवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है.

Maruti Suzuki

शुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के स्टॉक पर रहेगी. इसका कारण यह है कि कंपनी ने गुरुवार को अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि उसका नेट प्रॉफिट जून 2025 की तिमाही में 2 प्रतिशत बढ़कर 3,712 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,650 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू भी वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 8% बढ़कर 38,414 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 35,531 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

Vedanta

शुक्रवार को निवेशकों की नज़र माइनिंग कंपनी वेदांता के स्टॉक पर रहेगी. कंपनी ने गुरुवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. इसमें उसने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.7 प्रतिशत घटकर 3,185 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.75 प्रतिशत बढ़कर 37,824 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 35,764 करोड़ रुपये था.

Sun Pharma

शुक्रवार को निवेशकों की नज़र फार्मा कंपनी सन फार्मा के स्टॉक पर रहेगी. इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि इस तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20 प्रतिशत घटकर 2,279 करोड़ रुपये रह गया. पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 2,835 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू जून 2025 तिमाही में 9 प्रतिशत बढ़कर 13,851 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 12,653 करोड़ रुपये था.

Adani Enterprises

शुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि इस तिमाही के लिए उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45 प्रतिशत घटकर 976.48 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,772.26 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 13.7% घटकर 21,961.20 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 25,472.40 करोड़ रुपये था.

Swiggy

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का स्टॉक शुक्रवार को निवेशकों की रडार पर रहने वाला है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. उसने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका नेट लॉस बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 611 करोड़ रुपये था. हालांकि ऑपरेशन से उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 54% बढ़कर 4,961 करोड़ रुपये हो गया.

Source: Economic Times