ऐसे में, कल जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र अलग-अलग कारणों से नीचे दी गई कंपनियों के स्टॉक पर रह सकती है.
Bank of Maharashtra
दो दिन बाद जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र पीएसयू बैंक, Bank of Maharashtra के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 0.38 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 57.41 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
इसका कारण यह है कि 4 जुलाई को कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए अपने कारोबारी अपडेट साझा किया. कंपनी ने बताया कि उसका डिपोजिट पिछले वर्ष की तुलना में 14.08 प्रतिशत बढ़कर 3.05 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Ujjivan Small Finance Bank
दो दिन बाद जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र प्राइवेट बैंक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.35 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
इसका कारण यह है कि कंपनी ने शुक्रवार को अपने पहली तिमाही का बिजनेस अपडेट दिया है. कंपनी ने बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कुल जमा में 18.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38,612 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की.
Glenmark Pharmaceuticals
मंडे को निवेशकों की नज़र ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 2.63 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1830 रुपये पर क्लोज़ हुआ. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने शुक्रवार को अपने 52 वीक लेवल को टच किया है, जो कि 1,843.30 रुपये है. जिसके कारण स्टॉक दो दिन बाद भी निवेशकों की नज़र में रह सकता है.
Laurus Labs
मंडे को निवेशकों की नज़र लौरस लैब्स के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 2.31 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 776 रुपये पर क्लोज़ हुआ. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने शुक्रवार को अपने 52 वीक लेवल को टच किया है, जो कि 777.90 रुपये है. जिसके कारण स्टॉक दो दिन बाद भी निवेशकों की नज़र में रह सकता है.
Source: Economic Times