Stocks to Watch: पांच लिस्टिंग समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्रा-डे में तेज हलचल की उम्मीद

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन वैश्विक मार्केट में बिकवाली के दबाव के बीच गिफ्ट निफ्टी से मुनाफावसूली का संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो शुक्रवार 4 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 193.42 प्वाइंट्स यानी 0.23% के उछाल के साथ 83,432.89 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 55.70 प्वाइंट्स यानी 0.22% की बढ़त के साथ 25,461.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज पांच एसएमई स्टॉक्स की लिस्टिंग है, और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

जून तिमाही के कारोबारी अपडेट

जून तिमाही में सालाना आधार पर इंडसइंड बैंक का नेट एडवांसेज 3.9% गिरकर ₹3.34 लाख करोड़, डिपॉजिट्स 0.3% गिरकर ₹3.97 लाख करोड़ और सीएएसए रेश्यो 36.67% से 31.49% पर आ गया।

जून तिमाही में सालाना आधार पर बैंक ऑफ इंडिया का ग्लोबल बिजनेस 10.3% बढ़कर ₹15.05 लाख करोड़, ग्लोबल डिपॉजिट्स 9.07% उछलकर ₹8.34 लाख करोड़, ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज 12% उछलकर ₹6.72 लाख करोड़, घरेलू डिपॉजिट्स 9.6% बढ़कर ₹7.10 लाख करोड़, डोमेस्टिक ग्रास एडवांसेज 11.2% बढ़कर ₹5.65 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईडीबीआई बैंक का टोटल बिजनेस 8% बढ़कर ₹5.08 लाख करोड़, डिपॉजिट्स 7% उछलकर ₹2.97 लाख करोड़, नेट एडवांसेज 9% बढ़कर ₹2.12 लाख करोड़ पर पहुंच गया लेकिन सीएएसए डिपॉजिट 2% गिरकर ₹1.33 लाख करोड़ पर आ गया।

Utkarsh Small Finance Bank Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का टोटल बिजनेस 18.3% बढ़कर ₹21,489 करोड़, ग्रास लोन पोर्टफोलियो 2.3% उछलकर ₹19,224 करोड़ और सीएएसए डिपॉजिट 22.1% बढ़कर ₹4,218 करोड़ पर पहुंच गया।

जून तिमाही में सालाना आधार पर धनलक्ष्मी बैंक का टोटल बिजनेस 15.8% बढ़कर ₹29,054 करोड़, टोटल डिपॉजिट्स 14.7% उछलकर ₹16,570 करोड़, ग्रास एडवांसेज 17.3% बढ़कर ₹12,484 करोड़ और गोल्ड लोन 28.1% उछलकर ₹4,039 करोड़ पर पहुंच गया।

ESAF Small Finance Bank Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का टोटल डिपॉजिट्स 8.7% बढ़कर ₹22,698 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ग्रास एडवांसेज 3% गिरकर ₹18,224 करोड़ पर आ गया। इस दौरान सीएएसए रेश्यो 23.59% से सुधरकर 24.80% पर आ गया।

जून तिमाही में सालाना आधार पर सेन्को गोल्ड का टोटल रेवेन्यू 28%, रिटेल रेवेन्यू 24% पर पहुंच गया तो सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ 19% पर रही। कंपनी ने जून तिमाही में 9 नए शोरूम खुले और अब इसके 179 ज्वैलरी स्टोर पोर्टफोलियो खुल गए।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL)

साउदर्न रेलवे के सलेम डिविजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1×25 kV से 2×25 kV में अपग्रेड करने का लेटर ऑफ अवार्ड रेल विकास निगम को मिला है। इसका लक्ष्य 3000 टन लोडिंग टारगेट को पाने का है और इस प्रोजेक्ट की लागत ₹143.4 करोड़ है।

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को एनएचपीसी की 200 मेगावाट ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए अपोलो ग्रीन एनर्जी से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। यह गुजरात के खावड़ा (स्टेज-3) में GSECL के रिन्यूएबल एनर्जी सोलर पार्क में स्थित है। यह प्रोजेक्ट ₹913 करोड़ का है।

बीईएमएल को दो अलग-अलग निर्यात ऑर्डर मिले हैं – एक CIS (कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स) रीजन से हैवी-ड्यूटी बुलडोजर और दूसरा उज्बेकिस्तान से हाई-परफॉर्मेंस मोटर ग्रेडर की सप्लाई के लिए। ये ऑर्डर्स करीब $62.3 लाख के हैं।

Mahindra Lifespace Developers

महिंद्रा ग्रुप की महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने पुणे में 9.66 एकड़ में फैली आवासीय परियोजना ‘महिंद्रा सिटाडेल’ में एक नया टॉवर लॉन्च किया है। इसकी कुल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) करीब ₹2,500 करोड़ है।

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के बोर्ड ने आगे के विस्तार के लिए कर्नाटक में टुमकुरु मशीन टूल्स पार्क (TMTP) में 20 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी। इसके लिए पैसे आंतरिक स्रोत या कर्ज से जुटाया जाएगा।

व्यक्तिगत कारणों से 3 जुलाई से अनूप खत्री ने अल्ट्राटेक सीमेंत के चीफ लीगल ऑफिसर पद से इस्तीफा दे दिया है।

पीवी कृष्णा रेड्डी को 5 जुलाई से ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। 4 जुलाई से केवी प्रदीप ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी के एमडी और डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।

शिल्पा मेडिकेयर की सब्सिडरी शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज यूनिट-1 की GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) जांच ब्राजीलियन रेगुलेटरी अथॉरिटी ANVISA ने पूरी कर ली है। इसका ऑडिट 30 जून से 4 जुलाई तक किया गया था जिसमें कुछ खास नहीं मिला।

टाटा स्टील को जाजपुर के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स से एक डिमांड लेटर मिला है। इसमें माइन डेवलपमेंट एंड प्रोडक्शन एग्रीमेंट के तहत चौथे वर्ष में सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से कम माइन भेजने पर ₹1,902.7 करोड़ मांगा गया है। कंपनी इसे लेकर कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है।

Shyam Metalics and Energy

जून 2025 में श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी के स्टेनलेस स्टील का सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 19% फिसलकर 5,665 टन पर आ गया लेकिन एवरेज रियलाइजेशन 3% बढ़कर प्रति टन ₹1.43 लाख पर पहुंच गया। हालांकि दूसरी तरफ एल्युमिनियम फॉइल का सेल्स वॉल्यूम इस दौरान 52% बढ़कर 1,783 टन और एवरेज रियलाइजेशन 9% उछलकर प्रति टन ₹3.61 लाख पर पहुंच गया।

समित इंफ्रा को बोर्ड ने एमडी संजय मखीजा के साथ-साथ कमल मखीजा और हरेश मखीजा की पूर्णकालिक निदेशकों के तौर पर फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है।

बल्क डील्स

बजाज फाइनेंस ने ड्रीमफोल्क्स में 0.58% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹196.32 और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 0.51% हिस्सेदारी ₹211.14 के भाव पर बेची है।

अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल की सहयोगी कंपनी बीसी इन्वेस्टमेंट IV ने प्रति शेयर ₹1,250.44 के औसत भाव पर एमक्योर फार्मा के 45 लाख शेयर (2.37% हिस्सेदारी) ₹562.7 करोड़ में बेचे हैं। मार्च 2025 तक बीसी इन्वेस्टमेंट की एमक्योर फार्मा में 8.68% हिस्सेदारी थी।

गोदावरी बॉयोरिफानरीज में प्रति शेयर ₹256.75 के भाव पर 360 वन इक्विटी ऑपर्च्युनिटी फंड ने 0.62% हिस्सेदारी और टर्नअराउंड ऑपर्च्युनिटी फंड ने 0.51% हिस्सेदारी बेची है।

जिंदल ऑयल एंड फैट्स ने जेटीएल इंडस्ट्रीज के 19.5 लाख शेयर ₹75.45 के भाव पर बेचे हैं।

विक्को प्रोडक्ट्स (बॉम्बे) ने कौशल्या लॉजिस्टिक्स के 99,200 शेयर ₹84.58 के भाव पर खरीदे हैं।

पुष्पा ज्वैलर्स, सेडार टेक्सटाइल्स और सिल्की ओवरसीज की एनएसई एसएमई तो वंदन फूड्स और मार्क लोईरे फैशंस की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज सन फार्मा इंडस्ट्रीज, डोडला डेयरी और वीडोल कॉरपोरेशन के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स और इंडसोया के राइट्स की भी एक्स-डेट आज है।

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl