Stocks to Watch: ऑटो सेक्टर के इन स्टॉक समेत ये 5 स्टॉक रहेंगे निवेशकों की रडार पर, जानें क्या है कारण?

नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर मार्केट में फ्लैट क्लोज़िंग देखने को मिली. मंगलवार की सुबह सेंसेक्स 83,685 के लेवल पर ओपन हुआ था और इसने 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,697 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. दूसरी तरफ़, निफ्टी मंगलवार को 25,551 के लेवल पर खुला था और इसने 0.097 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,541 के लेवल पर क्लोज़िंग दी.

ऐसे में, कल जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र नीचे दी गई कंपनियों के स्टॉक पर रह सकती है.

TVS Motor Company

बुधवार को निवेशकों की नज़र टीवीएस मोटर कंपनी के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली, लेकिन कल इसमें तेज़ी देखी जा सकती है. इसके पीछे का कारण यह है कि कंपनी ने बताया है कि उसकी जून महीने की सेल में बढ़ोतरी हुई है.

हालांकि कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री में गिरावट आई. वहीं कंपनी ने जून में कुल 4.02 लाख गाड़िया बेची, जो पिछले साल जून में बेची गई 3.34 लाख गाड़ियों की तुलना में 20.5 प्रतिशत अधिक है.

Mahindra & Mahindra

बुधवार को निवेशकों की नज़र महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली, लेकिन कल इसमें तेज़ी देखी जा सकती है. इसके पीछे का कारण यह है कि कंपनी ने बताया है कि उसकी जून महीने की सेल में बढ़ोतरी हुई है.
मंगलवार, 1 जुलाई को महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बताया कि उसने जून में 78,969 वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है. बिक्री में वृद्धि का मुख्य कारण SUV की बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि थी.

Karur Vysya Bank

बुधवार को निवेशकों की नज़र करूर वैश्य बैंक कंपनी के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में मंगलवार को तेज़ी देखने को मिली थी. इसके पीछे का कारण यह है कि कंपनी ने पहली तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट दिया है.
करूर वैश्य बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए मजबूत अपडेट दिया. बैंक की कुल जमाराशि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15.49 प्रतिशत बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. मार्च 2025 की तुलना में जमाराशि में भी 4.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो स्थिर प्रगति दर्शाती है.

Apollo Hospital

बुधवार को अपोलो हॉस्पिटल के स्टॉक पर निवेशकों की नज़र रह सकती है. दरअसल, कंपनी के स्टॉक में मंगलवार को जबरदस्त तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने अपने नए 52 वीक हाई लेवल को भी टच कर लिया है, जो कि 7,854 रुपये है.

Bharat Electronics

बुधवार को डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक पर निवेशकों की नज़र रह सकती है. दरअसल, कंपनी के स्टॉक में मंगलवार को जबरदस्त तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने अपने नए 52 वीक हाई लेवल को भी टच कर लिया है, जो कि 436 रुपये है.

Source: Economic Times