Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज घरेलू मार्केट में रौनक के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू मार्केट में काफी सुस्ती थी। मंगलवार 10 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 53.49 प्वाइंट्स यानी 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 82391.72 और निफ्टी 50 (Nifty 50) महज 1.05 प्वाइंट्स यानी 0.00 फीसदी के उछाल के साथ 25104.25 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के आज कारोबारी नतीजे आएंगे तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
लांसर कंटेनर लाइन्स, लॉर्ड्स केमिकल्स, एनएमएस रिसोर्सेज ग्लोबल, नियोपोलिटन पिज्जा एंड फूड्स, और टोयम स्पोर्ट्स आज वित्तीय नतीजे जारी करेंगी।
Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर भी रहेगा फोकस
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक जोमी इन्वेस्टमेंट्स (एडवेंट इंटरनेशनल) ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला कैपिटल में 1.4% इक्विटी हिस्सेदारी बेचने वाली है। यह ब्लॉक डील ₹856 करोड़ की हो सकती है और इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹237.8 होगा।
सोनाटा सॉफ्टवेयर ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के फाउंडेशन फॉर साइंस इनोवेशन एंड डेवलपमेंट (FSID) के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। तीन साल के लिए हुई इस साझेदारी का उद्देश्य एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उभरती हुई तकनीकों के जरिए भविष्य के एंटरप्राइजेज का खाका खींचे।
विप्रो ने अंतरराष्ट्रीय खाद्य थोक विक्रेता मेट्रो एजी के साथ अपनी साझेदारी को दो साल के लिए और बढ़ाने की घोषणा की है।
कीन्स टेक्नोलॉजी इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कीन्स सेमीकॉन ने जापान के इवाते में फुजित्सु जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ 159 करोड़ येन (करीब ₹94 करोड़) में पावर मॉड्यूल और अन्य एसेट्स से जुड़ी प्रोडक्शन लाइनों के अधिग्रहण के लिए एक एसेट पर्चेज एग्रीमेंट किया है।
एनबीएफसी-माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण को $10 करोड़ मल्टी-करेंसी सिंडिकेटेड सोशल लोन फैसिलिटी मिला है और अब यह आरबीआई के ऑटोमैटिक रूट के तहत एक्सटर्नल कॉमर्शियल बॉरोइंग (ECB) बन गया है।
लिकर कंपनियां
महाराष्ट्र सरकार ने भारत में बनी हुई विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी घोषित मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के तीन गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना (₹260 प्रति बल्क लीटर तक) कर दिया है। देशी शराब पर ड्यूटी ₹180 से बढ़कर ₹205 प्रति प्रूफ लीटर हो जाएगा।
आज गंगा बाथ फिटिंग्स के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज टाटा एलेक्सी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो वीटीएम के बोनस और मुरे ऑर्गेनाइजर के स्प्लिट की एक्स-डेट है।
इरेडा, आरबीएल बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl