Stocks to Watch: एक लिस्टिंग और टाटा के दो स्टॉक्स समेत इन शेयरों पर रखें नजर, चेक करें पूरी लिस्ट

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज वैश्विक मार्केट से सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) महज 270.01 प्वाइंट्स यानी 0.32% के उछाल के साथ 83,712.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 61.20 प्वाइंट्स यानी 0.24% की बढ़त के साथ 25,522.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

बर्नपुर सीमेंट, बोधट्री कंसल्टिंग, जीएसीएम टेक्नोलॉजीज, गुजरात होटल्स और सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया आज तिमाही कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

प्रोविजनल कारोबारी अपडेट

Union Bank of India Q1 (YoY)

यूनियन बैंक का जून तिमाही में सालाना आधार पर वैश्विक बिजनेस 5% बढ़कर ₹22.14 लाख करोड़, वैश्विक डिपॉजिट 3.63% बढ़कर ₹12.39 लाख करोड़, वैश्विक ग्रास एडवांसेज 6.8% उछलकर ₹9.74 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा घरेलू RAM (रिटेल, एग्रीकल्चर, एमएसएमई) पोर्टफोलियो 10.31% बढ़कर ₹5.44 लाख करोड़, घरेलू रिटेल एडवांसेज 25.60% उछलकर ₹2.28 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

Gujarat Pipavav Port Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात पिपवाव का कंटेनर्स कार्गो वॉल्यूम 0.6% गिरकर 1.64 लाख टीईयू पर पहुंच गया लेकिन ड्राई बल्क कार्गो 0.55 MMT पर फ्लैट बना रहा। इस दौरान लिक्विड कार्गो वॉल्यूम 0.40 MMT से बढ़कर 0.41 MMT पर पहुंच गया।

जून तिमाही में सालाना आधार पर टाटा स्टील का इंडिया प्रोडक्शन वॉल्यूम 0.2% फिसलकर 52.6 करोड़ टन और इंडिया डिलीवरी वॉल्यूम 3.8% फिसलकर 47.5 करोड़ टन पर आ गया। हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (टाटा स्टील आशियाना और डिजईसीए) से ग्रास मर्चेंटाइज वैल्यू 39% बढ़कर ₹1,350 करोड़ पर पहुंच गया।

जून तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील का कंसालिडेटेड क्रूड स्टील प्रोडक्शन 14% बढ़कर 72.6 करोड़ टन और देश में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 15% बढ़कर 70.2 करोड़ टन पर पहुंच गया। भारतीय कारोबार में इसकी कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 87% पर पहुंच गई।

जगुआर लैंड रोवर (JLR) समेत टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री जून तिमाही में सालाना आधार पर 9% गिरकर 2.99 लाख यूनिट पर आ गई। कॉमर्शियल गाड़ियों और टाटा देवू रेंज (Tata Daewoo Range) की वैश्विक थोक बिक्री 6% गिरकर 87,569 यूनिट्स पर आ गई। इस दौरान पैसेंजर गाड़ियों की वैश्विक बिक्री 10% गिरकर 1.24 लाख यूनिट्स पर आ गई। जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री जून तिमाही में सालाना आधार पर 11% गिरकर 87,286 यूनिट्स पर आ गया।

तिमाही आंकड़े

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 5पैसा कैपिटल 42.5% गिरकर ₹11.5 करोड़ और रेवेन्यू 24% फिसलकर ₹77.7 करोड़ पर आ गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज को अदाणी विंड से 3.3 मेगावाट टर्बाइन पार्ट्स का एक डेवलपमेंट ऑर्डर मिला है। इस पर दिसंबर तिमाही तक काम पूरा होने की उम्मीद है और फिर मार्च 2026 तिमाही से सीरियल प्रोडक्शन शुरू होगा। इस नए ऑर्डर के साथ अदाणी विंड से कंपनी का ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2025 में ₹20 करोड़ से दोगुना होकर वित्त वर्ष 2026 में ₹40 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है।

पूर्वांकर को मुंबई के चेंबूर में आठ रेजिडेंशियल सोसायटीज के रीडेवलपमेंट का काम मिला है। इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) ₹2,100 करोड़ है।

डिक्सन टेक (इंडिया) और साइनीफाई इनोवेशंस इंडिया ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर लाइटेनियम टेक्नोलॉजीज (Lightanium Technologies) शुरू किया है। इसमें ₹2.5 करोड़ के निवेश के साथ डिक्सन की 50% हिस्सेदारी है।

Zee Entertainment Enterprises Ltd (ZEEL)

जी एंटरटेनमेंट के शेयरहोल्डर्स ने दिव्या करानी को स्वतंत्र निदेशक और सौरव अधिकारी को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

सरकार ने केपीआई ग्रीन एनर्जी को एक स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) केपिन क्लीन पावर फोर एलएलएपी के सेटअप की मंजूरी दी है।

श्रीराम फाइनेंस के बैंकिंग एंड फाइनेंस कमेटी की 11 जुलाई को बैठक होगी जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर जारी NCDs (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स) की खरीदारी या फिर से खरीदारी पर विचार किया जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने प्रोप्रायटरी सॉफ्टवेयर MoveOS 5 को बड़े पैमाने पर पेश कर दिया है। इस सॉफ्टवेयर को S1 रेंज के स्कूटर्स और हाल ही में लॉन्च किए गए रोडस्टर एक्स मोटरसाइकिल्स के लिए इन-हाउस डेवलप किया गया है।

Jagsonpal Pharmaceuticals

सचिन जैन अब जगसोनपाल फार्मा के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नहीं रहे। उन्होंने प्रोबेशन पीरियड के दौरान ही कंपनी छोड़ दी।

बजेल प्रोजेक्ट्स ने अपनी गैल्वनाइजेशन क्षमता को 40,500 MTPA से बढ़ाकर 1.1 लाख MTPA करने का प्रस्ताव दिया है। देशी-विदेशी बाजारों में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए यह विस्तार पुणे के रंजनगांव प्लांट में ₹170 करोड़ के निवेश से किया जाएगा।

Computer Age Management Services (CAMS)

कैम्सपे (CAMSPay) ने अपना नया पेमेंट गेटवे द कैम्प्सपे न्यू पेमेंट गेटवे (The CAMSPay New Payment Gateway) लॉन्च किया है। यह एक सेकंड में 5,000 से अधिक लेन-देन को सपोर्ट करता है।

बल्क डील्स

India Shelter Finance Corporation

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने प्रति शेयर ₹850.87 के हिसाब से 45.29 लाख शेयर यानी 4.2% हिस्सेदारी ₹385.3 करोड़ में खरीदे हैं। वहीं नेक्सस वेंचर्स III ने प्रति शेयर ₹850.88 के हिसाब से 36.71 लाख शेयर और नेक्सस ऑपर्च्युनिटी फंड II ने ₹850.85 के हिसाब से 13.28 लाख शेयर बेचे हैं। कुल मिलाकर नेक्सस ने ₹425.45 करोड़ में 4.6% हिस्सेदारी बेची है।

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने प्रति शेयर ₹532 के हिसाब से एल्गी इक्विपमेंट्स के 18.12 लाख शेयर यानी 0.57% हिस्सेदारी खरीदे हैं। मार्च 2025 तक एसबीआई स्मॉल कैप फंड की एल्गी इक्विपमेंट्स में 3.22% हिस्सेदारी थी।

इनवेंटस कैपिटल पार्टनर्स (मॉरीशस) ने प्रति शेयर ₹5.32 के भाव पर नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजी के 5.2 लाख शेयर बेचे।

आज क्रिजाक (Crizac) के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

आज एम्फेसिस, फाइजर, एलिगेंट मार्बल्स एंड ग्रैनी इंडस्ट्रीज, जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया, काबरा एक्सट्रूजनटेक्निक, एसजेएस एंटरप्राइजेज, एसएमएल इसुजु और सुंदरम फाइनेंस के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl