Stocks to Watch: इस पीएसयू स्टॉक समेत 5 कंपनियों के स्टॉक पर रहेगी सोमवार को नज़र, जानें आख़िर क्या है कारण?

नई दिल्ली: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50, लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. शुक्रवार को सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में गिरावट देखी गई थी, जो कि 81,434 के लेवल पर खुला. लेकिन आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के फ़ैसले के बाद शेयर मार्केट 0.92 प्रतिशत की बढ़त के बाद 82,188 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह से निफ्टी 50 को भी सुबह के कारोबार के दौरान गिरावट का सामना करना पड़ा, लेकिन दिन के आख़िर तक यह उछल गया और 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,003 के लेवल पर पहुंच गया.

ऐसे मे, सोमवार को जब मार्केट दो दिन के अंतर के बाद खुलेगा, तब कई स्टॉक पर निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इनमें से ज़्यादातर स्टॉक ने शुक्रवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है.

GHV Infra Projects

स्मॉलकैप स्टॉक जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स सोमवार को निवेशकों की रडार पर रहने वाला है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह 735 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इसलिए सोमवार को जब मार्केट खुलेगा, तो ये अपनी इस रफ्तार को दोगुनी कर सकता है.

जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने घोषणा की कि उसे जीएचवी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 546 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट मुंबई में सड़कों को मजबूत और एडवांस बनाने के लिए है.

Bharat Electronics

पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सोमवार को निवेशकों की रडार पर रहने वाला है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग के कारण गिरावट देखने को मिली थी और यह 390 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. लेकिन सोमवार को जब मार्केट खुलेगा, तो ये अपनी रफ्तार को दोगुनी कर सकता है.
दरअसल, स्टॉक ने शुक्रवार को गिरावट के बावजूद अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल को टच किया है, जो कि 396 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 2,87,639 करोड़ रुपये का है.

Godrej Industries

गोदरेज इंडस्ट्रीज सोमवार को निवेशकों की रडार पर रहने वाला है. शुक्रवार को इस स्टॉक में तूफानी तेज़ी देखने को मिली थी और यह 14 प्रतिशत की रफ्तार के साथ 1359 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. लेकिन सोमवार को जब मार्केट खुलेगा, तो ये अपनी रफ्तार को दोगुनी कर सकता है.
दरअसल, स्टॉक ने शुक्रवार को अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल को टच किया है, जो कि 1390 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 40,090 करोड़ रुपये का है.

Muthoot Finance

एनबीएफसी गोल्ड का स्टॉक मुथूट फाइनेंस सोमवार को निवेशकों की रडार पर रहने वाला है. शुक्रवार को इस स्टॉक में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली थी और यह 6.61 प्रतिशत की रफ्तार के साथ 2,446 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. लेकिन सोमवार को जब मार्केट खुलेगा, तो ये अपनी रफ्तार को दोगुनी कर सकता है.
दरअसल, स्टॉक ने शुक्रवार को अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल को टच किया है, जो कि 2,470 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 92,119 करोड़ रुपये का है.

Bajaj Holdings & Investment

बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट का स्टॉक सोमवार को निवेशकों की रडार पर रहने वाला है. शुक्रवार को इस स्टॉक में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली थी और यह 5.71 प्रतिशत की रफ्तार के साथ 14,251 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. लेकिन सोमवार को जब मार्केट खुलेगा, तो ये अपनी रफ्तार को दोगुनी कर सकता है.

दरअसल, स्टॉक ने शुक्रवार को अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल को टच किया है, जो कि 14,740 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 150,045 करोड़ रुपये का है.

Source: Economic Times