Stocks to Watch: इस पीएसयू स्टॉक समेत ये 5 स्टॉक गुरुवार को रहेंगे निवेशकों की रडार पर, जानें क्या है कारण?

नई दिल्ली: बुधवार को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को सेंसेक्स 83,790 के लेवल पर खुला था और दिन के आख़िर तक यह 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,409 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने बुधवार को 25,588 को ओपनिंग दी और यह 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,453 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में, कल जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र नीचे दी गई कंपनियों के स्टॉक पर रह सकती है.

NBCC

गुरुवार को निवेशकों की नज़र पीएसयू कंपनी एनबीसीसी के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में बुधवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 2.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 119 रुपये पर क्लोज़ हुआ.

इसके पीछे का कारण यह है कि कंपनी ने बुधवार को बताया है कि उसे नागपुर में चिडियाघर इंफ्रास्ट्रक्चर के काम के लिए 354.88 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.

Adani Ports

गुरुवार को निवेशकों की नज़र अडानी पोर्ट्स के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में बुधवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,442 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
इसका कारण यह है कि 2 जुलाई को कंपनी ने जून 2025 और वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की रिपोर्ट दी. जून 2025 में, अडानी पोर्ट्स ने 41.3 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो वॉल्यूम को संभाला, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि है. स्टॉक एक्सचेंज को कंपनी के अपडेट के अनुसार, यह वृद्धि मुख्य रूप से कंटेनर कार्गो में 15 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई.

Bharti Airtel

गुरुवार को भारती एयरटेल के स्टॉक पर निवेशकों की नज़र रह सकती है. दरअसल, बुधवार को टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी के स्टॉक में 0.69 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने अपने नए 52 वीक हाई लेवल को टच किया, जो कि 2,045 रुपये है.

UltraTech Cement

गुरुवार को अल्ट्राटेक सीमेंट्स के स्टॉक पर निवेशकों की नज़र रह सकती है. दरअसल, बुधवार को सीमेंट सेक्टर की कंपनी के स्टॉक में 1.86 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने अपने नए 52 वीक हाई लेवल को टच किया, जो कि 12,527 रुपये है.

Dalmia Bharat

गुरुवार को डालमिया भारत के स्टॉक पर निवेशकों की नज़र रह सकती है. दरअसल, बुधवार को कंपनी के स्टॉक में 1.43 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने अपने नए 52 वीक हाई लेवल को टच किया, जो कि 2,245 रुपये है.

Source: Economic Times