ऐसे में गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र उन कंपनियों के स्टॉक पर रहेगी, जिन्होंने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. इनमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्टॉक का नाम शामिल है.
Infosys
गुरुवार को आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का स्टॉक निवेशकों की रडार पर रहेगा, क्योंकि बुधवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. जिसमें कंपनी को जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने बताया कि जून में समाप्त पहली तिमाही में उसने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 9% की वृद्धि दर्ज की, जो 6,921 करोड़ रुपये रहा. वहीं रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये हो गया.
Syngene International Ltd
गुरुवार की बायोकॉन लिमिटडे की यूनिट सिनजीन इंटरनेशनल लिमिटेड का स्टॉक निवेशकों की रडार पर रहेगा, क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 59% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 87 करोड़ रुपये रही. कंपनी के ऑपरेशन रेवेन्यू में भी 11% की वार्षिक वृद्धि हुई और यह 875 करोड़ रुपये रहा.
Bajaj Housing Finance
गुरुवार को एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक निवेशकों की रडार पर रहेगा, क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 583 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 483 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपेरशन से रेवेन्यू भी इस तिमाही में 2,616 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2,209 करोड़ रुपये से 18 प्रतिशत ज़्यादा है.
SRF
केमिकल सेक्टर की कंपनी SRF Ltd का स्टॉक गुरुवार को निवेशकों की रडार पर रहेगा, क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 432 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल में दर्ज किए गए 252 करोड़ रुपये से 71.5 प्रतिशत ज़्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले वर्ष की तुलना में 10.3% बढ़कर 3,819.6 करोड़ रुपये हो गया.
Sapphire Foods
गुरुवार को निवेशक की नज़र सफायर फूड्स के स्टॉक पर रहने वाली है, क्योंकि कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. केएफसी स्टोर्स को ऑपरेट करने वाली कंपनी ने बताया कि उसने जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 8.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष के 718.2 करोड़ रुपये से 8.2% बढ़कर 776.8 करोड़ रुपये हो गया.
Source: Economic Times