Stocks to Watch : आज Wipro, Lupin, MM, Axis Bank, Jio Financial, RIL, HDFC Bank ICICI Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 17 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. 

आज की इस लिस्ट में Lupin, Bajaj Auto, M&M, Wipro, Tata Communications, Axis Bank, Jio Financial Services, RIL, JSW Steel, HDFC Bank, ICICI Bank, Bandhan Bank, Hindustan Zinc, L&T Finance, Mastek, Mangalore Refinery, Union Bank of India, RBL Bank, Yes Bank, AU SFB, Central Bank of India, India Cements, JK Cement, Reliance Power, LTIMindtree  जैसे शेयर शामिल हैं.

Lupin

अमेरिका की दवा नियामक संस्था USFDA ने लुपिन की पिथमपुर यूनिट-3 फैक्ट्री का 7 से 17 जुलाई के बीच निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद संस्था ने फॉर्म 483 जारी किया, जिसमें 3 कमियां बताई गईं. इसके अलावा, पिथमपुर यूनिट-2 का निरीक्षण 8 से 17 जुलाई तक किया गया और वहां भी फॉर्म 483 जारी हुआ, जिसमें 4 कमियाँ दर्ज की गईं.

Bajaj Auto

बजाज ऑटो की सहायक कंपनी बजाज ऑटो क्रेडिट को इसके निदेशक मंडल से कुछ फाइनेंसिंग योजनाओं की मंजूरी मिली है. नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने की नई सीमा 5,000 करोड़ रुपये तक, कमर्शियल पेपर्स जारी करने की सीमा बढ़ाकर 3,000 करोड़ रुपये की गई है. सबऑर्डिनेटेड डेट (टियर-2) जारी करने की सीमा 750 करोड़ तक की गई. 

Mahindra and Mahindra

कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्‍स के राइट्स इश्यू में हिस्सा लेने का फैसला किया है. कंपनी अपने हक के अनुसार शेयर खरीदेगी, साथ ही जो शेयर अन्य लोग नहीं खरीदेंगे, उन्हें भी खरीदेगी. एक शेयर की कीमत 277 रुपये तय की गई है. महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने ₹749 करोड़ तक के राइट्स इश्यू की मंजूरी पहले ही दी थी.

Wipro 

ईटी कंपनी विप्रो (Wipro Ltd) ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही (Q1FY26) में 3,330 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 11% अधिक है. कंपनी ने शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. कुल आय मामूली बढ़कर 22,135 करोड़ रुपये रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3,813 करोड़ रुपये रहा, EBIT मार्जिन 17.3% रहा. Wipro का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय -1% से +1% के बीच रह सकती है.

Tata Communications

टाटा कम्युनिकेएशंस का मुनाफा मौजूदा वित्‍त वर्ष की जून तिमाही में 43 फीसदी घटकर 190.14 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 332.93 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. एंटीग्रेटेड ऑपरेशनल इनकम 6.5 फीसदी बढ़कर 5,959.85 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,592.32 कररोड़ रुपये रही थी. 

Axis Bank 

एक्सिस बैंक का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.94% घटकर 5,806.14 करोड़ रुपये रहा. बैंक की कुल आय बढ़कर 38,321.57 करोड़ रुपये हो गई है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये हो गई है, जो सालाना आधार पर 1% की बढ़त है. साथ ही बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) Q1FY26 में 3.80% पर बना रहा. 

Jio Financial Services 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा जून तिमाही में 324.66 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना बेसिस पर 3.85% ज्यादा है. कंपनी की ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 46.58% बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने अपने बिजनेस ऑपरेशंस से 219 करोड़ रुपये की नेट इनकम हासिल की है, जो साल भर पहले के मुकाबले 4 गुना ज्यादा है. यह कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम का 40% हिस्सा रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह हिस्सा केवल 12% था. 

आज RIL, JSW Steel के नतीजे

आज जिन कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आने हैं, उनमें ये शामिल हैं: Reliance Industries, JSW Steel, Bandhan Bank, Aarti Drugs, Hindustan Zinc, Indian Overseas Bank, L&T Finance, Mastek, Mangalore Refinery और Indosolar. 

शनिवार को HDFC Bank, ICICI Bank के नतीजे 

शनिवार 19 जुलाई 2025 को HDFC Bank और ICICI Bank अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे. इनके अलावा शनिवार को Union Bank of India, RBL Bank, Yes Bank, AU SFB, Can Fin Homes, Central Bank of India, India Cements, JK Cement, Rossari Biotech और Reliance Power के भी नतीजे आएंगे. 

Source: Financial Express