Stocks to Watch : आज TCS, Trent, Titan , LIC, Adani Energy, PVR INOX, Bharat Forge समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 7 अगस्‍त 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Trent, Titan , LIC, Adani Energy Solutions, Hero Motocorp, Jindal Stainless, PVR INOX, Bharat Forge, Eternal, Hindustan Copper, HPCL, Godrej Consumer Products, Biocon, Cummins India, NALCO, Kalyan Jewellers, Apollo Tyres, Birlasoft, Data Patterns, GIC, Indigo Paints, Page Industries, Ramco Cements, Shree Renuka Sugars जैसे शेयर शामिल हैं.

TCS

टीसीएस ने कर्मचारियों को बताया है कि वह करीब 80 फीसदी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करेगी. वेतन में बढ़ोतरी 1 सितंबर से प्रभावी होगी. टीसीएस ने यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ‘संगठन को भविष्य के लिए तैयार’ करने की अपनी व्यापक रणनीति के तहत 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है. कंपनी के अनुसार, इसके लिए तकनीक, एआई की तैनाती, बाजार विस्तार और वर्कफोर्स पुनर्गठन में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

Trent

टाटा ग्रुप कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.6 फीसदी बढ़कर 424.7 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्‍यू 4,883.48 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,104.44 करोड़ रुपये था. वेस्टसाइड और जूडियो सहित विभिन्न ब्रांडों के तहत रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 4,368.59 करोड़ रुपये हो गया.

Adani Energy Solutions

इन्‍वेस्‍टमेंट फंड एनवेस्टकॉम होल्डिंग आरएससी लिमिटेड ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के लगभग 2.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेच दिए. शेयर बिक्री अडानी ग्रुप की कंपनी एईएसएल में 1.83 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इन शेयरों की बिक्री औसतन 790 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई. इस तरह शेयर बिक्री का कुल मूल्य 1,736.73 करोड़ रुपये रहा. बिक्री के बाद एईएसएल में एनवेस्टकॉम होल्डिंग की हिस्सेदारी 2.68 फीसदी से घटकर 0.85 फीसदी रह गई.

Hero Motocorp

हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा जून तिमाही में 65.24 फीसदी बढ़कर 1,705.65 करोड़ रुपये हो गया. सहयोगी इकाई एथर एनर्जी के आईपीओ के दौरान उसमें अपने निवेश का हिस्सा बेचने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. रेवेन्‍यू घटकर 9,727.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 10,210.79 करोड़ रुपये था.

Jindal Stainless

जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 10.61 फीसदी बढ़कर 714.66 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को यह लाभ मुख्य रूप से बेहतर परिचालन क्षमता और उच्च आय के कारण हुआ. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 10,276.01 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,480.50 करोड़ रुपये थी. वहीं कंपनी का व्यय 9,293.30 करोड़ रुपये रहा.

PVR INOX

मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड का नेट लॉस जून तिमाही में घटकर 54.5 करोड़ रुपये रह गया. दर्शकों की संख्या और रेवेन्‍यू में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का घाटा कम हुआ. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 179 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्‍यू 1,469.1 करोड़ रुपये रह, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,190.7 करोड़ रुपये था.

Bharat Forge

भारत फोर्ज का मुनाफा जून तिमाही में 63 फीसदी ढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा है.कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 174 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हालांकि, जून तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 3,958 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,158 करोड़ रुपये थी.

Titan Company, LIC के नतीजे आज

आज Titan Company और LIC के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज HPCL, Godrej Consumer Products, Biocon, Cummins India, NALCO, Kalyan Jewellers, Kalpataru Projects, Aegis Logistics, Apollo Tyres, Bajaj Electricals, Birlasoft, Data Patterns, GIC, Indigo Paints, CE Info Systems, Global Health, Page Industries, Ramco Cements और Shree Renuka Sugars के भी नतीजे जारी होंगे.

 

Source: Financial Express