Stocks to Watch : आज TCS, RailTel, HCL, Ambuja Cements, GAIL, LIC, Asian Paints समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 10 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, RailTel Corporation, HCL Technologies, Ambuja Cements, Asian Paints, GAIL, Oil India, LIC, Enviro Infra Engineers, IDBI Bank, Bharti Airtel, Tata Elxsi, IREDA, Waaree Energies, Prestige Estates, JSW Energy, Blue Dart Express, Muthoot Capital Services, Indosolar, NCL Industries जैसे शेयर शामिल हैं.

TCS

आज टसीएस के शेयर फोकस में रहेंगे. आज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा आज Tata Elxsi, IREDA, Anand Rathi Wealth, GTPL Hathway, International Travel House, Oswal Pumps और Silverline Technologies के भी तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. 

RailTel Corporation of India

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को छत्तीसगढ़ की सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से 17.5 करोड़ रुपये का एक कांट्रैक्‍ट मिला है. इस कांट्रैक्‍ट में नेटवर्क कनेक्टिविटी, ऑपरेशन और रख-रखाव (O&M), हार्डवेयर खरीदना और उसे इंस्टॉल करना, और नया वायरलेस नेटवर्क (WLAN), लैन (LAN), और EPBAX सिस्टम लगाना शामिल है.

HCL Technologies

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एस्टेमो सायप्रेमोस नाम की कंपनी (जो सॉफ्टवेयर और क्लाउड सेवाओं में काम करती है) के साथ साझेदारी की है. यह साझेदारी स्मार्ट और सेल्फ-ड्राइविंग गाड़ियों की तकनीक को और बेहतर बनाने के लिए की गई है.

Ambuja Cements

अंबुजा सीमेंट्स की सहायक कंपनी ACC ने झारखंड के सिंदरी प्लांट में एक नया सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट (ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट) शुरू किया है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 1.5 मिलियन टन है. इससे कंपनी की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़कर 104.45 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई है.

Asian Paints

एशियन पेंट्स ने ड्यूलक्स पेंट बनाने वाली एक्जो नोबेल इंडिया में अपनी पूरी 4.42 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से 734 करोड़ रुपये में बेच दी. इस तरह एशियन पेंट्स अब एक्जो नोबेल से पूरी तरह बाहर निकल गई है. कंपनी ने बताया कि यह बिक्री थोक सौदा प्रणाली के माध्यम से 3,651 रुपये प्रति शेयर की दर से की गई. पिछले महीने सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने नीदरलैंड की पेंट विनिर्माता एक्जो नोबेल की भारतीय इकाई का 12,915 करोड़ रुपये के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. 

Gail, Oil India

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया और गेल (इंडिया) ने मौजूदा गैस बिक्री और खरीद समझौते को 1 जुलाई से और 15 साल के लिए बढ़ाने को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ऑयल इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि इस समझौते के तहत ऑयल इंडिया के राजस्थान गैस क्षेत्रों से प्रतिदिन 9,00,000 मानक घन मीटर (एससीएमडी) प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जा सकेगी. 

LIC

भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने विनिवेश योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में कुछ हिस्सेदारी बेचने (OFS – ऑफर फॉर सेल) की मंजूरी दे दी है.

Enviro Infra Engineers

इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, अल्टोरा प्रो इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मिलकर एक संयुक्त प्रोजेक्ट में प्रमुख भागीदार (लीड पार्टनर) के रूप में काम कर रही है. इस संयुक्त समूह को महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC) की ओर से 395 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.

IDBI Bank

IDBI बैंक के लिए शेयर खरीद समझौते (SPA – शेयर परचेज एग्रीमेंट) की जांच अब एक इंटर मिनिस्ट्रियल ग्रुप द्वारा की जाएगी. इसके बाद यह प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए सचिवों की कोर ग्रुप और मंत्री समूह को भेजा जाएगा.

Source: Financial Express