Stocks to Watch : आज Tata Steel, Tata Motors, Jio Financial, RITES, Bharat Forge, Maruti, HUL समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 31 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Steel, Tata Motors, MM, Jio Financial, RITES, Bharat Forge, Maruti Suzuki, HUL, Adani Enterprises, Aurobindo Pharma, Coal India, Eicher Motors, Sun Pharma, Adani Enterprises, Ambuja Cements, Swiggy, PB Fintech, TVS Motor, Vedanta, Aarti Industries, Dabur India, Emami, ICRA, JSW Energy, Mankind Pharma, Indigo, Powergrid, Gujarat Gas जैसे शेयर शामिल हैं.

Aurobindo Pharma

अरबिंदो फार्मा की अमेरिका स्थित सब्सिडियरी कंपनी अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक ने Lannett Seller Holdco Inc के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत, वह “लानेट कंपनी एलएलसी की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी. यह सौदा करीब 250 मिलियन डॉलर (2,185 करोड़ रुपये) का है.

RITES 

ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सलाहकार कंपनी ने NABARD की सब्सिडियरी कंपनी NABCONS के साथ एक समझौता (MoU) किया है. यह समझौता भारत और विदेशों में ग्रामीण विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए किया गया है.

Bharat Forge

कंपनी एयरोस्‍पेस एप्लिकेशंस के एि एक नया एडवांस रिंग मिल लगाएगी. यह कदम प्रैट एंड व्‍हीटनी, कनाडा के साथ एयरोस्पेस कंपोनेंट्स सप्लाई के लिए हुए अनुबंध के बाद उठाया गया है. यह रिंग मिल कंपनी की एयरोस्पेस निर्माण क्षमता बढ़ाने की योजना का हिस्सा है.

Maruti Suzuki, HUL, Adani Enterprises

आज Hindustan Unilever और Maruti Suzuki India के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज ही Coal India, Eicher Motors, Sun Pharma, Adani Enterprises, Ambuja Cements, Swiggy, PB Fintech, TVS Motor Company, Vedanta, Aarti Industries, Dabur India, Emami, ICRA, JSW Energy और Mankind Pharma के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 

Tata Steel

टाटा स्टील का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में डबल से अधिक होकर 2,007.36 करोड़ रुपये रहा है. जून तिमाही में कुल आय कम होकर 53,466.79 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,031.30 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च घटकर 50,347.31 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 52,389.06 करोड़ रुपये था. 

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने इटली की कमर्शियल व्‍हीकल कंपनी इवेको ग्रुप एनवी का करीब 3.8 अरब यूरो (लगभग 38,240 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने की घोषणा की. कंपनी के निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति ने इवेको ग्रुप की 100 फीसदी सामान्य शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह अधिग्रहण इटली की कंपनी के रक्षा व्यवसाय को छोड़कर पूरी तरह नकद भुगतान के जरिये किया जाएगा. 

M&M

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा जून तिमाही में 24 फीसदी बढ़कर 4,083 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,283 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय बढ़कर 45,529 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 37,218 करोड़ रुपये थी. 

Jio Financial

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक मंडल ने प्रवर्तक समूह के सदस्यों को परिवर्तनीय वारंट जारी कर 15,825 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी. अंबानी परिवार और समूह की विभिन्न होल्डिंग इकाइयों सहित जियो फाइनेंशियल के प्रवर्तकों के पास कंपनी में कुल 47.12 फीसदी हिस्सेदारी है. प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी तरजीही निर्गम के बाद बढ़कर 54.19 फीसदी हो जाएगी.

Source: Financial Express