Stocks to Watch : आज Tata Steel, JSW Steel, Tata Motors, Shriram Finance, Ola Electric, CAMS समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 9 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Union Bank of India, Gujarat Pipavav Port, Tata Steel, JSW Steel, Tata Motors, Shriram Finance, Ola Electric Mobility, Puravankara, Dixon Technologies, CAMS, Synergy Green Industries, KPI Green Energy, Jagsonpal Pharma, Bajel Projects, Burnpur Cement, Bodhtree Consulting, GACM Technologies, Gujarat Hotels, Supreme Infrastructure जैसे शेयर शामिल हैं.

Union Bank of India

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का जून तिमाही में कुल कारोबार 5% बढ़कर 22.14 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21.08 लाख करोड़ रुपये था. कुल डिपॉजिट 3.63% बढ़कर 12.39 लाख करोड़ हो गया. कुल कर्ज 6.8% बढ़कर 9.74 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9.12 लाख करोड़ रुपये था. घरेलू RAM 10.31% बढ़कर 5.44 लाख करोड़ रुपये हो गया. घरेलू रिटेल कर्ज 25.60% बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

Gujarat Pipavav Port

कंटेनर कार्गो वॉल्यूम जून तिमाही में 0.6% घटकर 1.64 लाख TEUs रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.65 लाख TEUs था. ड्राई बल्क कार्गो वॉल्यूम में कोई बदलाव नहीं हुआ और 0.55 MMT ही रहा. लिक्विड कार्गो वॉल्यूम थोड़ा बढ़कर 0.41 MMT हो गया, पहले 0.40 MMT था. 

Tata Steel

टाटा स्‍टील का जून तिमाही में भारत में उत्पादन 0.2% घटकर 5.26 मिलियन टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.27 मिलियन टन था. डिलीवरी वॉल्यूम (भारत में) 3.8% घटकर 4.75 मिलियन टन रह गया, जो पहले 4.94 मिलियन टन था. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Tata Steel Aashiyana और DigECA) से कुल सेल्‍स वैल्‍यू 39% बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये हो गया. 

JSW Steel 

कुल कच्चे इस्पात का उत्पादन जून तिमाही में 14% बढ़कर 7.26 मिलियन टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 6.35 मिलियन टन था. भारत में उत्पादन 15% बढ़कर 7.02 मिलियन टन हो गया, पहले 6.12 मिलियन टन था. भारत में संयंत्र की क्षमता उपयोग 87% रही. 

Tata Motors 

जून तिमाही में टाटा मोटर्स की कुल ग्‍लोबल सेल्‍स (JLR सहित) 9% घटकर 2.99 लाख यूनिट रही. कमर्शियल वाहन और Tata Daewoo की ग्‍लोबल सेल्‍स 6% घटकर 87,569 यूनिट रही. 
पैसेंजर गाड़ियों की ग्‍लोबल सेल्‍स 10% घटकर 1.24 लाख यूनिट रह गई. Jaguar Land Rover की ग्‍लोबल सेल्‍स 11% घटकर 87,286 यूनिट रही.

Shriram Finance

श्रीराम फाइनेंस की बैंकिंग और फाइनेंस कमेटी की बैठक 11 जुलाई को होगी. इस बैठक में यह फैसला किया जाएगा कि पहले जारी किए गए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) को खरीदा जाए या वापस लिया जाए. ये NCDs प्राइवेट तरीके से जारी किए गए थे.

Ola Electric Mobility

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने खुद के बनाए हुए सॉफ्टवेयर MoveOS 5 को बड़े पैमाने पर लॉन्च किया है. यह सॉफ्टवेयर S1 स्कूटर रेंज और नए लॉन्च किए गए Roadster X बाइक के लिए बनाया गया है.

Puravankara

कंपनी को मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित 8 रिहायशी सोसाइटियों के पुनर्विकास (रीडेवलपमेंट) का जिम्मा मिला है. इस प्रोजेक्ट की कुल विकास कीमत (GDV) 2,100 करोड़ रुपये है.

Dixon Technologies

डिक्‍सॉन टेक्‍नोलॉजीज (इंडिया) और सिग्निफाई इनोवेशन इंडिया ने मिलकर एक नई ज्‍वॉइंट वेंचर कंपनी लाइटेनियम टेक्‍नोलॉजीज बनाई है. डिक्‍सॉन ने इसमें 2.5 करोड़ रुपये लगाकर 50% हिस्सेदारी खरीदी है.

CAMS

CAMSPay ने The CAMSPay New Payment Gateway लॉन्च किया है. यह पेमेंट गेटवे हर सेकंड 5,000 से ज्यादा ट्रांजैक्शन संभाल सकता है. इसे खासतौर पर भारत के तेजी से बदलते पेमेंट सिस्टम के लिए तैयार किया गया है.

Synergy Green Industries

कंपनी को अडानी विंड से 3.3 मेगावाट टरबाइन पार्ट्स का ऑर्डर मिला है. इसका डेवलपमेंट काम FY26 की तीसरी तिमाही में पूरा होगा और सीरियल प्रोडक्शन चौथी तिमाही से शुरू होगा. इस ऑर्डर से अडानी विंड के साथ कंपनी का ऑर्डर बुक 20 करोड़ रुपये (FY25) से 40 करोड़ रुपये (FY26) होने की उम्मीद है.

Source: Financial Express