Stocks in Focus Today : आज यानी 8 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, Titan Company, Mahindra & Mahindra, Kotak Mahindra Bank, Navin Fluorine International, Lodha Developers, JSW Infrastructure, Indian Hotels Company, Bank of Maharashtra, Ceat, Phoenix Mills, PN Gadgil Jewellers, Refex Industries, SPML Infra जैसे शेयर शामिल हैं.
Tata Motors
जगुआर लैंड रोवर ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में डीलरों को 87,286 यूनिट्स भेजी हैं. यह सालाना आधार पर कंपनी की थोक बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट है. जेएलआर ने कहा कि पिछले साल की तुलना में पहली तिमाही में उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन में थोक बिक्री में 12 फीसदी, 14 फीसदी और 25 फीसदी की गिरावट आई है. इसने कहा कि जगुआर के पुराने मॉडल को बंद करने की योजना से ब्रिटेन का बाजार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.
Titan Company
टाइटन कंपनी का इंटरनेशनल कारोबार फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में सालाना बेसिस पर 49% बढ़ा है. जबकि घरेलू कारोबार में 19% की बढ़त दर्ज की गई. कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 20% की ग्रोथ रही तो ज्वैलरी बिजनेस 18% बढ़ा है. इस दौरान घड़ियों का कारोबार 23% बढ़ा, तो आई केयर में 12% की बढ़त दर्ज हुई. कंपनी ने भारत में 9 और विदेश में 1 नया स्टोर खोला है और अब कुल स्टोर की संख्या 3,322 हो गई है.
Mahindra & Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि जून महीने में उत्पादन में सालाना बेसिस पर 20.2% की बढ़त रही और 83,435 यूनिट्स बनीं, जबकि पिछले साल जून में 69,441 बनी थीं. बिक्री 14.3% बढ़कर 76,335 यूनिट्स रही, जो पिछले साल जून में 66,800 यूनिट्स थी. एक्सपोर्ट में मामूली 1.4% की बढ़त दर्ज हुई और 2,634 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ, जो पिछले साल समान अवधि में 2,597 यूनिट्स था.
Kotak Mahindra Bank
जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का कुल डिपॉजिट 12.9% बढ़कर 4.92 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 4.35 लाख करोड़ रुपये था. CASA (बिना ब्याज वाले खातों का हिस्सा) 4.2% बढ़कर 1.92 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि नेट एडवांस 14% बढ़कर 4.45 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Navin Fluorine International
नवीन फ्लोरीन ने 7 जुलाई को 750 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया है. इसके लिए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस 4,798.28 रुपये रखा गया है. कंपनी को पहले से बोर्ड और शेयरहोल्डर की मंजूरी मिल चुकी है.
Lodha Developers
लोढा डेवलपर्स की जून तिमाही में बिक्री सालाना बेसिस पर 10% बढ़कर 4,450 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 4,030 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कलेक्शन इस दौरान 2,880 करोड़ रुपये रहा, जो 7% की सालाना बढ़त है.
JSW Infrastructure
कंपनी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ऑथॉरिटी से 740 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह ठेका बंदरगाह की कंटेनर हैंडलिंग क्षमता बढ़ाने और बर्थ्स को बेहतर बनाने के लिए है. इसका उद्देश्य सरकारी बंदरगाहों के निजीकरण के प्रयासों को समर्थन देना है.
Indian Hotels Company
इंडियन होटल्स ने बताया कि FY25 इतिहास का सबसे मजबूत साल रहा. अब कंपनी के पास 380 से अधिक होटल हैं, जिनमें से 74 नए साइन हुए और 26 खुले हैं. ताज ब्रांड को भारत का सबसे मजबूत ब्रांड माना गया. कंपनी ने 2030 तक अपने कारोबार और होटल की संख्या दोगुनी करने की योजना बनाई है, जिसे “Accelerate 30” कहा जा रहा है.
Bank of Maharashtra
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरहोल्डर डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्रा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि बैंक बड़े बदलावों और गवर्नेंस सुधारों के दौर से गुजर रहा है. अपने अन्य कार्यों के चलते, वे शेयरहोल्डर्स और मैनेजमेंट की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाएंगे, इसलिए इस्तीफा दिया है.
Source: Financial Express