Stocks in Focus Today : आज यानी 17 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Wipro, Tech Mahindra, Maruti Suzuki, Jio Financial, Axis Bank, L&T Tech, Godrej Properties, Hindustan Zinc, Reliance Power, GMR Airports, JSW Energy, Kalpataru, LTIMindtree, HDFC AMC, Alok Industries, Ceat, Indian Hotels, Polycab India, South Indian Bank, Tata Communications, Waaree Renewable Technologies जैसे शेयर शामिल हैं.
Axis Bank, Wipro
आज 17 जुलाई 2025 को Axis Bank, Wipro और Jio Financial Services के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज ही LTIMindtree, HDFC AMC, Alok Industries, Ceat, Indian Hotels, Nuvoco Vistas, Polycab India, Shoppers Stop, South Indian Bank, Sunteck Realty, Sterling and Wilson, Tata Communications, और Waaree Renewable Technologies के भी नतीजे जारी होंगे.
SBI
पब्लिक सेक्टर लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शेयर और बॉन्ड जारी कर 45,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. इसमें से 25,000 करोड़ रुपये का फंड क्यूआईपी के जरिये जुटाया जाएगा. एसबीआई का क्यूआईपी खुल चुका है. वहीं बैंक चालू वित्त वर्ष (2025-26) के दौरान घरेलू निवेशकों को बॉन्ड जारी करके 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. बैंक ने क्यूआईपी के जरिये संस्थागत खरीदारों को 811.05 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर शेयर बेचने की शुरुआत की.
Tech Mahindra
टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 34% बढ़कर 1,141 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं डील्स यानी नए बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स में सालाना आधार पर 44% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. लेकिन कर्मचारियों की संख्या घटी है, जबकि एट्रिशन रेट बढ़ गया है. कंपनी की कुल कमाई 2.7% बढ़कर 13,351 करोड़ रुपये रही. खास बात ये रही कि कंपनी ने खर्च पर कड़ी पकड़ बनाए रखी, जिससे ऑपरेटिंग मार्जिन भी बेहतर हुआ और नतीजों में मजबूती दिखी.
Maruti Suzuki
प्रमुख कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी अर्टिगा और बलेनो मॉडल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 1.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने बताया कि इन मॉडल में नए नियमों के तहत 6 एयरबैग शामिल किए गए हैं. 6 एयरबैग के मानकीकरण से अर्टिगा की औसत शोरूम कीमत में 1.4 फीसदी और बलेनो की कीमत में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. 16 जुलाई, 2025 से नई कीमतें लागू होंगी.
L&T Tech
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मामूली बढ़कर 315.7 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 313.6 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय इस दौरान 16.4 फीसदी बढ़कर 2,866 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,461.9 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.4 फीसदी बढ़ा है, लेकिन आमदनी 3.9 फीसदी घटी है.
Godrej Properties
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने रायपुर में एंट्री की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी ने 50 एकड़ जमीन खरीदी है. इस जमीन पर मुख्य रूप से प्रीमियम रेजिडेंशियल प्लॉट बनाए जाएंगे. इन प्लॉट्स की कुल बिक्री योग्य जगह लगभग 9.5 लाख वर्ग फुट होगी.
Hindustan Zinc
खनन मंत्रालय ने हिंदुस्तान जिंक को एक लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है. यह लेटर कंपनी को राजस्थान के झंडावाली–सतीपुरा इलाके में पोटाश और हेमाइट (नमक) खनिज ब्लॉक के लिए ई-नीलामी के जरिए कंपोजिट लाइसेंस देने के लिए जारी किया गया है. यह ब्लॉक हनुमानगढ़ जिले में स्थित है और इसका कुल क्षेत्रफल 1,841.25 हेक्टेयर है.
Source: Financial Express