Stocks to Watch : आज SBI, Sun Pharma, REC, NTPC, MOFS, SBI Cards, Nestle समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 25 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Enterprises, SBI, Sun Pharma, REC, Nestle, NTPC, Karur Vysya Bank, Motilal Oswal Financial Services, Kotak Mahindra Bank, Shriram Finance, Bajaj Finserv, Cipla, SAIL, SBI Cards, Indian Bank, Aether Industries, UTI AMC, Cyient, Trident, Suryoday SFB, Anant Raj, Bank of Baroda, Aadhar Housing Finance, GMDC जैसे शेयर शामिल हैं.

Shriram Finance, Bajaj Finserv

आज 25 जुलाई 2025 को Shriram Finance, Bajaj Finserv और Cipla अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा आज Bank of Baroda, Aadhar Housing Finance, GMDC, Laurus Labs, Paras Defence, Petronet LNG, Poonawalla Fincorp, SAIL, SBI Cards, Sobha और Tata Chemicals के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 

Kotak Mahindra Bank

शनिवार 26 जुलाई 2025 को Kotak Mahindra Bank के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 26 जुलाई को Lodha Developers, IDFC First Bank, Balkrishna Industries, Premier Energies, SBFC Finance और Whirlpool के भी नतीजे जारी होंगे. 

Adani Enterprises

अडानी एंटरप्राइजेज अपनी सहायक कंपनी कच्छ कॉपर ट्यूब्स में से 50% हिस्सेदारी मलेशिया की कंपनी मेटट्यूब मॉरीशस को बेच रही है. साथ ही, अडानी अब मेटट्यूब की भारतीय कंपनी मेटट्यूब कॉपर इंडिया में भी 50% हिस्सेदारी खरीदेगी. इस साझेदारी का मकसद है, हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) उद्योग को बेहतर समाधान देना और भारत की विदेश से तांबे की ट्यूब्स पर निर्भरता कम करना.

SBI

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 13,455 कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है. इन कर्मचारियों को जूनियर एसोसिएट्स पद पर नियुक्त किया जाएगा. बैंक में 2.36 लाख से अधिक लोग कार्यरत हैं. एसबीआई ने कहा कि उसने 11 जून को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ग्राहक सेवा को मजबूत करने के लिए भर्ती करने की योजना की घोषणा की थी.

Sun Pharma

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने अमेरिका में 20 करोड़ डॉलर के भुगतान से संबंधित एक प्रतिस्पर्धा-रोधी मुकदमे का निपटारा कर लिया है. कंपनी की अनुषंगी कंपनियों- सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, इंक. (एसपीआईआई) और टैरो फार्मास्युटिकल्स यूएसए, इंक. ने अमेरिका के पूर्वी जिले पेंसिल्वेनिया में जेनेरिक फार्मास्युटिकल्स मूल्य निर्धारण प्रतिस्पर्धा-रोधी मामले में अंतिम क्रेता वादी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. 

REC

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में 29 फीसदी बढ़कर 4,465.71 करोड़ रुपये हो गया. मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.  कंपनी की कुल आय जून 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 14,823.98 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,092.44 करोड़ रुपये थी. इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10 रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 4.60 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की भी मंजूरी दी. 

Nestle India

एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया ने मनीष तिवारी को कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की है. मौजूदा चेयरमैन सुरेश नारायणन 31 जुलाई, 2025 को अपने रिटायरमेंट के बाद कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर के रूप में अपना पद छोड़ देंगे. मनीष तिवारी की नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगी. उन्‍हें लगातार 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है. 

NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी को निजी नियोजन के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर जारी कर 18,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने कहा कि विशेष प्रस्ताव पारित होने की तारीख से लेकर 1 साल पूरा होने तक की अवधि के दौरान निजी नियोजन के माध्यम से 12 किस्तों में यह धनराशि जुटाई जाएगी. 

Karur Vysya Bank

निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 13.51 फीसदी बढ़कर 521.45 करोड़ रुपये रहा है. बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 458.65 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बैंक की आय जून, 2025 को समाप्त तिमाही में 3,015.8 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,672.88 करोड़ रुपये थी. 

Motilal Oswal Financial Services

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 1,430 करोड़ रुपये रहा है. यह कंपनी का अबतक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा है. एसेट मैनेजमेंट, निजी संपत्ति और कैपिटल मार्केट से जुड़े कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कुल आय जून, 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2,744.15 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,333.16 करोड़ रुपये थी. 

Source: Financial Express