Stocks to Watch : आज RIL, ONGC, IEX, NMDC, Piramal Pharma, Bajaj Finance, Marico समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 4 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, ONGC, IEX, ICICI Lombard General Insurance, NMDC, Piramal Pharma, Bajaj Finance, Marico, Vedanta, Bank of Baroda, RBL Bank, Emcure Pharmaceuticals, UCO Bank, Godavari Biorefineries, Kaynes Technology, InterGlobe Aviation, Suryoday SFB, Bajaj Housing Finance, Force Motors, Aegis Logistics, Punjab & Sind Bank, Bandhan Bank जैसे शेयर शामिल हैं.

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) ने UK की फेसजिम (FACEGYM) कंपनी में छोटा लेकिन महत्वपूर्ण निवेश किया है. फेसजिम चेहरे की एक्सरसाइज और स्किनकेयर में इनोवेशन करने वाली ग्लोबल कंपनी है. यह कदम रिलायंस के ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर में विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है.

ONGC

ओएनजीसी ने जापान की कंपनी Mitsui O.S.K. Lines के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत दोनों मिलकर दो बहुत बड़े एथेन टैंकर (VLEC) बनाएंगे, चलाएंगे और इनके मालिक होंगे. ये टैंकर ओएनजीसी की सहायक कंपनी OPaL को एथेन की सप्लाई करेंगे.

Indian Energy Exchange

जून 2025 में IEX पर कुल 10,852 मिलियन यूनिट (MU) बिजली की ट्रेडिंग हुई, जो पिछले साल की तुलना में 6.5% ज्यादा है. डे अहेड मार्केट (DAM) में 4,610 MU की ट्रेडिंग हुई, जो 5% कम है. जबकि रियल टाइम मार्केट (RTM) में 4,312 MU की ट्रेडिंग हुई, जो 34% बढ़ी है.

ICICI Lombard GIC

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बाईसीआईसीआई लोम्‍बार्ड पर लगे GST के 1,728.9 करोड़ रुपये के टैक्स और 172.9 करोड़ रुपये के जुर्माने के आदेश को रद्द कर दिया है और नया सुनवाई का निर्देश दिया है. यह मामला जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि का है. कंपनी ने इसके खिलाफ याचिका डाली थी.

NMDC

कंपनी के बोर्ड ने जी अनुपमा को पूर्णकालिक चीफ फाइनेंशियल ऑफिसरी (CFO) नियुक्त किया है. वे तब तक पद पर रहेंगी जब तक नया फफल टाइम डायरेक्‍टर (फाइनेंस) नहीं आता. अभी वे कंपनी में चीफ जनरल मैनेजर (फाइनेंस) हैं. 

Piramal Pharma

अमेरिकी निवेश कंपनी कार्लाइल ग्रुप अपनी पिरामल फार्मा में से 10% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. इससे उन्हें करीब 2,600–2,700 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. मार्च 2025 तक कार्लाइल के पास कंपनी में 18% हिस्सेदारी थी.

Bajaj Finance 

बजाज फाइनेंस की कस्टमर फ्रैंचाइजी जून तिमाही 2025 में बढ़कर 106.51 मिलियन हो गई, जो पिछले साल जून में 88.11 मिलियन थी. न्‍यू लोन 23% बढ़कर 13.49 मिलियन हो गए. एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 25% बढ़कर 4.41 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि डिपॉजिट बुक 15% बढ़कर 72,100 करोड़ रुपये हो गया. 

Marico

कंपनी को आगे की तिमाही में सुधार की उम्मीद है, क्‍योंकि महंगाई कम हो रही है, मानसून बेहतर है और सरकार की नीतियां मददगार हैं. इंडिया बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ लगातार सुधर रही है. Parachute की बिक्री थोड़ी घटी है (महंगे कच्चे माल की वजह से), लेकिन सफोला ऑयल ने रेवेन्‍यू में 20 फीसदी बढ़ोतरी हासिल की है. वैल्‍यू ऐडेड हेयर ऑयल में भी 10% से ज्‍यादा ग्रोथ रही है. इंटरनेशनल बिजनेस में करीब 15-19% भी अच्छी ग्रोथ रही. कुल मिलाकर कंपनी की आय में 20% से ज्‍यादा बढ़ोतरी हुई.

Source: Financial Express