Stocks to Watch : आज RIL, IRCON, ICICI Bank, HDFC Bank, Jio Financial समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 21 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. 

आज की इस लिस्ट में RIL, Ambuja Cements, ICICI Bank, HDFC Bank, Yes Bank, India Cements, AU SFB, Jio Financial, L&T Finance, Dr Reddy’s, IRCON, UltraTech Cement, Eternal, Havells India, IDBI Bank,CRISIL, Dhanlaxmi Bank, PNB Housing Finance, UCO Bank, IDFC First Bank,TVS Supply Chain Solutions, Godrej Properties, Firstsource Solutions, JK Cement, RBL Bank, Reliance Power, Union Bank of India, JSW Steel, Bandhan Bank जैसे शेयर शामिल हैं.

RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा जून तिमाही में सालाना बेसिस पर 78.32 फीसदी बढ़कर 26,994 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 5.27 फीसदी बढ़कर 248,660 करोड़ रुपये रहा. ऑयल एंड गैस सेगमेंट में कंपनी का EBITDA 4,996 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही (Q1FY25) में यह 5,210 करोड़ रुपये था. 

Ambuja Cements

एनसीएलटी ने अडानी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के विलय को मंजूरी दे दी है. अब अडानी ग्रुप के सीमेंट कारोबार को एक इकाई के अंतर्गत एकीकृत करने और सहक्रियात्मक लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी. 

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.9 फीसदी बढ़कर 13,558 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 11,696 करोड़ रुपये था. एकल आधार पर मुनाफा 15.5 फीसदी बढ़कर 12,768 करोड़ रुपये रहा. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 10.6 फीसदी बढ़कर 21,635 करोड़ रुपये हो गई. 

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1.31 फीसदी घटकर 16,258 करोड़ रुपये रहा है. कुल आमदनी बढ़कर 99,200 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,701 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च जून तिमाही में 63,467 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 59,817 करोड़ रुपये था. 

Yes Bank

येस बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 59 फीसदी बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान नेट इंटरेस्‍ट इनकम 5.7 फीसदी बढ़कर 2,371 करोड़ रुपये हो गई. लोन में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन 0.10 फीसदी बढ़कर 2.5 फीसदी रहा. अन्य आय 46 फीसदी बढ़कर 1,752 करोड़ रुपये हो गई. 

India Cements

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) को जून तिमाही में 132.90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 58.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. परिचालन आय मामूली घटकर 1,024.74 करोड़ रुपये रही है. 

AU Small Finance Bank

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक  का मुनाफा जून तिमाही में बढ़कर 581 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 503 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. जून 2025 तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 5,189 करोड़ रुपये हो गई. बैंक का इंटरेस्‍ट इनकम सालाना आधार पर 3,769 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,378 करोड़ रुपये हो गई. परिचालन लाभ बढ़कर 1,312 करोड़ रुपये हो गया.

Jio Financial Services

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और एलियांज ग्रुप (एलियांज) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एलियांज यूरोप बी वी ने भारत के बीमा बाजार में उतरने के लिए 50:50 रेश्‍या वाला घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की है. 

L&T Finance 

एल एंड टी फाइनेंस का मुनाफा जून तिमाही में सालाना बेसिस पर 2.3% बढ़कर 701.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 685.5 करोड़ रुपये था. रेवेन्‍यू 12.6% बढ़कर 4,259.4 करोड़ रुपये रहा. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 8.4% बढ़कर 2,278.8 करोड़ रुपये हो गया. 

Dr Reddy’s Lab

अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में कंपनी के FTO 11 नामक दवा निर्माण प्लांट का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण 10 से 18 जुलाई के बीच किया गया. निरीक्षण के बाद USFDA ने कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया, जिसमें 7 ऑब्‍जर्वेशन बताए गए हैं. 

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक की सब्सिडियरी कंपनी कोटक लाइफ इंश्योरेंस ने कोटक सिग्नेचर टर्म प्लान लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक शुद्ध सुरक्षा वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जिसे खासतौर पर उभरते हुए नौकरीपेशा प्रोफेशनल्स और बिजनेस करने वालों के लिए तैयार किया गया है. इस प्लान में कम प्रीमियम में बड़ा कवर मिलता है, जिससे परिवार की लाइफस्टाइल बनी रहे और वे अपनी विरासत (लीगेसी) को आगे बढ़ा सकें.

IRCON

इरकॉन को रेल विकास निगम (RVNL) से 755.8 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है. इस प्रोजेक्ट में इरकॉन ने JPWIPL कंपनी के साथ मिलकर भाग लिया था, जिसमें इरकॉन की 70% और JPWIPL की 30% हिस्सेदारी है. इसके अलावा, इरकॉन को मुंबई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए MMRDA से दो वर्क ऑर्डर के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस भी मिला है.

आज इन कंपनियों के रिजल्‍ट 

UltraTech Cement, Eternal, Havells India, IDBI Bank, Andhra Cements, CIE Automotive India, CRISIL, Dhanlaxmi Bank, Dodla Dairy, Mahindra Logistics, Oberoi Realty, Parag Milk Foods, PNB Housing Finance और UCO Bank 

Source: Financial Express